नवादा:बिहार के नवादा में बस यात्रियों के साथ लूटपाटकी गई है. जिले के बुंदेलखंड थाना क्षेत्र के साईं मंदिर के पास बेखौफ अपराधियों ने नवादा पुलिस को खुलेआम चुनौती देते हुए इस वारदात को अंजाम दिया है. करीब 10 की संख्या में लुटेरों ने हथियार की नोक पर यात्रियों से गहने और नकदी लूटकर फरार हो गए. विरोध करने पर कई लोगों के साथ मारपीट भी की. यह घटना आज सुबह 3:30 बजे की है.
पुलिस के रवैये से लोगों में नाराजगी:लूट के बाद आक्रोशित लोगों ने पुलिस को जब फोन किया तो नवादा के एसपी का मोबाइल बंद था, जबकि थाने में अन्य किसी पुलिसकर्मी ने फोन रिसीव नहीं किया. जिसके बाद आक्रोशित बस चालक ने सीधा बुंदेलखंड थाने के पास गाड़ी खड़ी कर दी. स्थानीय लोगों ने इस दौरान पुलिस-प्रशासन के खिलाफ बवाल काटा.
"मेरा कान का गहना, मंगलसूत्र, चेन और 20 हजार कैश समेत पास के कई कागजात भी छीन लिया. कट्टा दिखाकर लूटपाट की. एक महिला का कान काट लिया. हमलोग थाने में फोन किए लेकिन कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला. एसपी का फोन स्वीच ऑफ था"-महिला यात्री