बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Robbery in Nawada: हथियार की नोक पर बस यात्रियों से लूटपाट, गहना छीनने के दौरान काटा कान, पुलिस ने नहीं उठाया फोन

Robbery In Bus In Nawada: बिहार में अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि अब चलती बस में भी लूट की वारदात को अंजाम देने से नहीं हिचकते. बुधवार की अहले सुबह नवादा में धनबाद से बिहारशरीफ जा रही बस में यात्रियों के साथ लूटपाट की गई है. हैरत की बात ये भी है कि घटनास्थल से थाना महज एक-डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर था लेकिन कोई मदद के लिए नहीं आया.

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 15, 2023, 9:07 AM IST

Updated : Nov 15, 2023, 10:25 AM IST

नवादा में बस यात्रियों के साथ लूटपाट
नवादा में बस यात्रियों के साथ लूटपाट

नवादा में बस यात्रियों के साथ लूटपाट

नवादा:बिहार के नवादा में बस यात्रियों के साथ लूटपाटकी गई है. जिले के बुंदेलखंड थाना क्षेत्र के साईं मंदिर के पास बेखौफ अपराधियों ने नवादा पुलिस को खुलेआम चुनौती देते हुए इस वारदात को अंजाम दिया है. करीब 10 की संख्या में लुटेरों ने हथियार की नोक पर यात्रियों से गहने और नकदी लूटकर फरार हो गए. विरोध करने पर कई लोगों के साथ मारपीट भी की. यह घटना आज सुबह 3:30 बजे की है.

पुलिस के रवैये से लोगों में नाराजगी:लूट के बाद आक्रोशित लोगों ने पुलिस को जब फोन किया तो नवादा के एसपी का मोबाइल बंद था, जबकि थाने में अन्य किसी पुलिसकर्मी ने फोन रिसीव नहीं किया. जिसके बाद आक्रोशित बस चालक ने सीधा बुंदेलखंड थाने के पास गाड़ी खड़ी कर दी. स्थानीय लोगों ने इस दौरान पुलिस-प्रशासन के खिलाफ बवाल काटा.

"मेरा कान का गहना, मंगलसूत्र, चेन और 20 हजार कैश समेत पास के कई कागजात भी छीन लिया. कट्टा दिखाकर लूटपाट की. एक महिला का कान काट लिया. हमलोग थाने में फोन किए लेकिन कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला. एसपी का फोन स्वीच ऑफ था"-महिला यात्री

क्या बोले थाना प्रभारी?:वहीं, इस बारे में बुंदेलखंड थाना का प्रभारी एसआई ललन कुमार ने कहा कि धनबाद से 'बुंदेला' बस बिहार शरीफ जा रही थी. इस दौरान नवादा शहर में सवारी को उतारकर जब बस लौट रही थी, तभी गया रोड में बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया गया है. मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है.

"बस धनबाद से बिहारशरीफ जा रही थी. गया रोड के पास 5-6 लोग बस में चढ़ गए और यात्रियों से लूटपाट की. पेट्रोलिंग तो ऑन रोड रहती ही है लेकिन समय पर किसी ने फोन कर दिया होता तो जरूर कार्रवाई करते. फिलहाल मामले की छानबीन की जा रही है"- ललन कुमार, एसआई, बुंदेलखंड थाना

ये भी पढ़ें: नवादा में लुटेरों ने घरवालों को बेहोश कर लूटा, रातभर में रिटायर्ड दारोगा का घर किया खाली

Last Updated : Nov 15, 2023, 10:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details