नवादा: बिहार के नवादा में गोली लगने से लुटेरे की मौतहो गई. जिले के कौआकोल थाना क्षेत्र के कदहर-चन्द्रदीप पथ पर चिमनी भट्ठा के पास की घटना है. जहां गुरुवार को सीएसपी कर्मचारी को लूटने के चक्कर में एक बदमाश के हाथों दूसरे बदमाश की गोलीबारी में जान चली गई. वहीं पीएनबी के ग्राहक सेवा केंद्र का एक कर्मचारी घायल हो गया. जिसका प्राथमिक उपचार कौआकोल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किए जाने के बाद उसे नवादा रेफर कर दिया गया.
ये भी पढ़ें:नवादा में कलयुगी बेटे ने पिता के सीने में मारी गोली, सौतेली मां ने बतायी घटना की पूरी कहानी
एक बदमाश के हाथों दूसरे की हत्या:वहीं, इस संबंध में पीएनबी के ग्राहक सेवा केंद्र पाली के संचालक और कोल्हुआर गांव निवासी अजय कुमार ने बताया कि पाली गांव निवासी उनका कर्मचारी नन्दलाल दास प्रत्येक दिन की भांति सीएसपी से संबंधित डेली रिपोर्ट जमा कर और अपने कार्यों का निष्पादन कर पीएनबी महापुर की मुख्य शाखा से बाइक से लौट रहा था, तभी अचानक चिमनी भट्ठा के पास पूर्व से घात लगाए दो बदमाशों में एक बदमाश ने नन्दलाल दास की बाइक में टक्कर मार दी. जिससे वह घायल हो गया. इतने में एक बदमाश ने देसी कट्टा से नन्दलाल दास के ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जो उसके कंधा को छूते हुए दूसरे बदमाश की कनपट्टी में लग गई.
क्या बोले थानाध्यक्ष?:सूचना के बाद थानाध्यक्ष राजेश कुमार के नेतृत्व में घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेज दिया है. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल के पास से दो देशी कट्टा भी बरामद किया है. जबकि घटनास्थल पर दुर्घटनाग्रस्त बाइक के टुकड़े एवं चप्पल भी मिले हैं.
"सीएसपी कर्मचारी को लूटने के दौरान गोलीबारी में एक लुटेरे के हाथों दूसरे की हत्या हो गई. घटना में सीएसपी कर्मचारी भी घायल हुआ है. घटनास्थल के पास से दो देसी कट्टा बरामद किया गया है. जबकि घटनास्थल पर दुर्घटनाग्रस्त बाइक के टुकड़े और चप्पल भी मिले हैं. मृतक की पहचान की कोशिश की जा रही है"- राजेश कुमार, थानाध्यक्ष, कौआकोल थाना