नवादा: बिहार में एक बार फिर से रिश्वतखोरी का खेल तेजी से चलने लगा है. इस बीच नवादा में गुरुवार को निगरानी विभाग की टीम ने एक रिश्वतखोर पुलिसकर्मी को रंगे हाथों धर दबोचा है. निगरानी विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की है. फिलहाल रिश्वतखोर पुलिसकर्मी को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही उससे पूछताछ की जा रही है.
हिसुआ थाना में था पदस्थापित: मिली जानकारी के अनुसार, जिले के हिसुआ थाना में पदस्थापित एक रिश्वतखोर पुलिसकर्मी को निगरानी ने रंगे हाथों धर दबोचा है. घूसखोर सब इंस्पेक्टर निगरानी के हाथों उस वक्त चढ़ा जब वह रिश्वत ले रहा था. बताया जा रहा कि हिसुआ थाना में पदस्थापित दारोगा को 21 हजार रुपए का नजराना लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है.
गुप्त सूचना पर हुई गिरफ्तारी: बताया जा रहा कि बिहार निगरानी विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आलोक में यह कार्रवाई की है. पुलिस की वर्दी को कलंकित कर नजराना लेते उसे गिरफ्तार किया है. थाने में दर्ज एक केस को मैनेज करने के नाम पर यह नजराना लिया जा रहा था.