नवादा:बिहार के नवादा में गर्भवती महिला सहित पांच लोगों के साथ मारपीट की गई. मामला जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एक गांव का बताया जा रहा है. महिला सहित 5 घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीड़ित का इलाज कराने आए परिजनों ने बताया कि गांव के ही लोगों ने ओझागुनी और तांत्रिक का आरोप लगाकर मारपीट की. पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज करायी गई है.
नवादा में मारपीट: पीड़ित के परिजनों ने बताया है कि बगल के चाचा के यहां बच्ची की तबीयत खराब हो गई. इसके बाद चाचा के द्वारा मेरे पिताजी पर ओझागुनी और जादू टोना करने का आरोप लगाया. इस दौरान घर में घुसकर महिला से मारपीट की. जब घर के लोगों ने इसका विरोध किया तो परिवार के 5 सदस्यों के साथ लाठी डंडे से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया गया है.
03 वर्ष पूर्व हुई थी मारपीटःजख्मी का पुत्र ने बताया कि तीन साल पहले भी मेरे चाचा के घर में किसी की मौत हो गई थी. उस समय भी मेरे पिता पर ओझागुनी का आरोप लगाकर मारपीट की गई थी. उसने कहा कि मेरे पिता किसी प्रकार का कोई ओझा नहीं हैं. चाचा के घर में कोई बीमार भी होता है तो मेरे घर के ही लोगों पर शक किया जाता है. इस बार भी इसी तरह का आरोप लगाकर मारपीट की गई.
"चाचा के घर लोगों ने मारपीट की है. मेरे पिता जी पर ओझागुनी का आरोप लगाकर मारपीट की गई. महिला सहित 5 लोग घायल हो गए हैं. इससे पहले भी कई बार इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया है."-जख्मी का पुत्र