नवादा: बिहार के नवादा जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र से 2013 से ही गायब लड़की को अकबरपुर थाना पुलिस ने बरामद कर बुधवार को उसके परिजनों से मिला दिया. मां-बाप दस साल बाद बेटी को देखकर फूट-फूट कर रोने लगे. बताया गया कि लड़की का 10 साल पहले अपहरण हुआ था, जिसका कोई अता-पता नहीं था.
10 साल पहले हुआ था अपहरण: परिजनों ने बताया कि वह नौवीं क्लास में पढ़ती थी, उसका अपहरण हो गया था. उसकी मां के द्वारा गांव के ही तीन लोगों पर अपहरण का आरोप लगाते हुए कोर्ट में परिवाद दर्ज किया गया था, लेकिन प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई थी. जिसके बाद से लड़की का कुछ पता नहीं था. लगभग दस वर्षों से मामला लंबित चला आ रहा था.
कैसे मिली युवती:मिली जानकारी के अनुसार गया जिले में एक युवक और दो महिला को लड़ाई-झगड़ा के कारण फतेहपुर थाना लाया गया था. युवक गया का रहनेवाला है जिसने दो शादी की है. पहली पत्नी बीएमपी में सिपाही है. वहीं दूसरी पत्नी वही लड़की है, जो 10 साल से लापता थी. बताया कि युवक उस लड़की को गया के चंदौती थाना अंतर्गत एक मकान में शादी कर अपने साथ रखने लाया था, इस बात की जानकारी उसकी पहली पत्नी को हुई तो वह अपने परिजनों के साथ वहां पहुंची और मारपीट शुरू कर दी.