बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Criminals Arrested In Nawada: नवादा से 5 डकैत गिरफ्तार, चार देसी कट्टा ,13 जिंदा कारतूस समेत कई सामान जब्त - ईटीवी भारत बिहार

Nawada Crime News 8 सितंबर 2023 को लूटपाट की घटना का पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है और पांच डकैतों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया है. हालांकि मौके से दो अपराधी भागने में सफल रहे जिनकी तलाश में पुलिस जुटी है.

नवादा से 5 डकैत गिरफ्तार
नवादा से 5 डकैत गिरफ्तार

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 6, 2023, 7:45 PM IST

नवादा:जिले की पुलिस को उस वक्त बड़ी सफलता हाथ लगी जब पांच डकैतों को धर दबोचा गया. रजौली थाना क्षेत्र के हरदिया पंचायत अंतर्गत फुलवरिया डैम के समीप से रजौली पुलिस ने पांच डकैतों कोडकैती की योजना बनाते हुए गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार डकैतों में गया जिला,जमुई जिला व नवादा जिला के लोग शामिल हैं, जिसमें गया जिले के तीन डकैत ,जमुई जिले के एक डकैत और नवादा जिला के एक डकैत शामिल हैं.

पढ़ें- Nawada News: बच्चे के आम खाने के विवाद में भिड़े दो गांव के ग्रामीण, जमकर हुई फायरिंग और पत्थरबाजी, देखें VIDEO

नवादा से पांच अपराधी गिरफ्तार: गया जिला के बेला थाना क्षेत्र के यादव नगर के सुखदेव पासवान का पुत्र राजेश पासवान, अतरी थाना क्षेत्र के जेठीयन गांव के गोपाल सिंह का पुत्र राजेश कुमार, बोधगया थाना के धनावां गांव के शिव शंकर पासवान का पुत्र उत्तम पासवान, जमुई जिला के सिकंदरा थाना क्षेत्र के पुरानी दुर्गा स्थान के सुनील चौधरी का पुत्र राम रतन चौधरी ,नवादा जिला के मेसकौर थाना क्षेत्र के हरना गांव निवासी रमेश साव का पुत्र शामिल हैं.

कई मामलों में थे वांछित:इन सभी के पास से चार देसी कट्टा ,13 जिंदा कारतूस, 5 मोबाइल फोन ,एक बाइक व एक स्कूटी बरामद किया गया है. सभी के विरुद्ध रजौली थाने में प्राथमिकी दर्ज कर पूछताछ की जा रही है. ये सभी कई मामलों में वांछित बताए जाते हैं. उक्त डकैतों के द्वारा ही एनएच -20 के बगल में देव पंप के समीप गया प्रसाद के मकान में 8 सितंबर 23 को सुबह 5:00 बजे घर में घुसकर जमकर लूटपाट मचाया गया था. पुलिस ने इस पूरे मामले का उद्भेदन कर दिया है. पुलिस का कहना है कि दो लोग दीपक रवानी व विक्की राजवंशी फरार हो गए हैं, जिसका पता लगाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details