नवादा:बिहार के नवादा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. नवादा पुलिस ने शहर के मिर्जापुर और रोह थाना क्षेत्र के भंडाजोर गांव में सघन छापेमारी कर एक साथ 6 साइबर ठगों को हिरासत में लिया है. नवादा एसपी अंबरीश राहुल ने बताया कि साइबर ठगी की शिकायत मिल रही थी. एसआईटी टीम का गठन कर छापेमारी की गई. सभी साइबर अपराधी बजाज फाइनेंस, लोन और बैंकों में खाता खुलवाने के नाम पर ठगी का काम किया करते थे.
ये भी पढ़ें: नवादा में दिल्ली क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़े 2 साइबर क्रिमिनल, आरोपियों से 1 करोड़ कैश बरामद
एसआईटी का गठन:एसपी अंबरीश राहुल ने बताया कि काफी दिनों से साइबर अपराधियों की सूचना मिल रही थी. सूचना के आधार पर एसआईटी की टीम का गठन किया गया. एसआईटी टीम छापेमारी कर मिर्जापुर और रोह थाना क्षेत्र के भंडाजोर गांव 6 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया. सभी साइबर ठग शहर के मिर्जापुर और रोह थाना क्षेत्र के भंडाजोर गांव के बताए जाते है.
खाता खुलवाने के नाम पर करते थे ठगी:एसपी ने बताया कि ये साइबर ठग देश के विभिन्न प्रांतों के लोगों से बजाज फाइनेंस, लोन और विभिन्न बैंकों में खाता खुलवाने के नाम पर ठगी का काम किया करते थे.गिरफ्तार साइबर अपराधियों में मिर्जापुर मोहल्ले का रॉकी कुमार, रोशन कुमार रोह थाना क्षेत्र के भंडाजोर गांव का निवास कुमार, कुंदन कुमार, जितेंद्र कुमार बताए जा रहे हैं.
2 लाख 65 हजार कैश बरामद: एसपी ने बताया कि छापेमारी के दौरान 31 विभिन्न बैंकों के ATM कार्ड समेत 2 लाख 65 हजार रुपए नगद, 3 सोने की चेन, 2 पैन कार्ड, 1 आधार कार्ड, 9 विभिन्न कंपनियों के सिम कार्ड और 10 एंड्रॉयड मोबाइल को पुलिस ने जब्त किया है.
"भंडाजोर गांव में छापेमारी कर एक साथ 6 शातिर साइबर ठगों को हिरासत में लिया है. सभी साइबर ठग देश के विभिन्न प्रांतों के लोगों से बजाज फाइनेंस, लोन और विभिन्न बैंकों का खाता खुलवाने के नाम पर ठगी का काम किया करते थे. इनके पास से 31 विभिन्न बैंकों के ATM कार्ड बरामद किये गये है. सभी कार्ड दूसरे के नाम से थे."-अंबरीश राहुल, एसपी, नवादा