नवादाःबिहार के नवादा में डूबने से बुजुर्ग की मौत हो गई. घटना जिले के धमाल थाना क्षेत्र के पड़रिया बीजू बीघा गांव की है. बुजुर्ग की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच हुआ है. इसकी सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया है.
यह भी पढ़ेंःRohtas News: नहर में डूबने से युवक की मौत, एक सप्ताह पूर्व दिल्ली से आया था
खेत में काम करने गए थेः मृतक की पहचान लक्ष्मण पासवान के रूप में की गई है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि बुजुर्ग खेत में काम करने गए थे. इसी दौरान हादसा हो गया. मृतक के भाई चंद्र पासवान ने बताया कि लक्ष्मण पासवान खेत में काम करने के बाद पैर धोने के लिए आहार के किनारे खड़े थे. इस दौरान हादसा हुआ.
छानबीन में जुटी पुलिसः मृतक के भाई ने बताया कि पैर फिलसने के कारण लक्ष्मण पासवान आहार में डूब गए. आपसास कोई नहीं था, जिस कारण उनकी जान नहीं बच सकी. फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भेज दिया है. परिजनों के बयान के आधार पर छानबीन की जा रही है.
"खेत में काम करने के लिए गए थे. खेत में काम के दौरान हाथ पैर गंदा हो गया था. पास में आहर में हाथ पैर धोने के लिए गए थे. इसी दौरान पैर फिसलने से वे डूब गए और उनकी मौत हो गई. आसपास कोई नहीं था, जिस कारण बच नहीं पाए. काफी देर के बाद लोगों ने देखा तो इसकी सूचना दी. सूचना पर पहुंचकर पुलिस को जानकारी दी गई."-चंद्र पासवान, मृतक का भाई