बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Nawada Crime: बुजुर्ग की पीट पीटकर हत्या, जमीन विवाद में घटना को दिया अंजाम - Etv Bharat Bihar

बिहार के नवादा में जमीन विवाद में हत्या का मामला सामने आया है. घटना के बाद से लोग आक्रोशित होकर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 10, 2023, 8:13 PM IST

नवादाः बिहार के नवादा में बुजुर्ग की हत्या (Murder In Nawada) का मामला सामने आया है. जमीनी विवाद में पड़ोसी ने पीट पीटकर हत्या कर दी. घटना जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के धमौल बेलदरिया गांव की बताई जा रही है. घटना के संबंध में मृतक मोहन चौहान का पुत्र गोपाल चौहान ने बताया कि पड़ोस के ही रहने वाले चतुरानन चौहान से जमीनी विवाद चल रहा था. जिसके कारण सोमवार की सुबह में उन लोगों से कहासुनी हुई थी, उसके बाद मामला शांत हो गया था.

यह भी पढ़ेंःMotihari News: ठेकेदार का तालाब में मिला शव, एक दिन पहले विधायक से खतरा बता जारी किया था वीडियो


पीट पीटकर मार डालाः सोमवार की दोपहर में घर के बगल में स्थित शिवाला के पास मेरे पिताजी बैठे हुए थे, उसी वक्त चतुरानन चौहान, पप्पू चौहान, सुधीर चौहान, जलाधर कुमार, बनवारी चौहान, सुरेंद्र चौहान लाठी डंडा से लैस होकर इकट्ठा होकर मंदिर के समीप पहुंचे और पिताजी के साथ मारपीट करने लगे. जिसके कारण पिताजी बेहोश होकर गिर पड़े. उसके बाद भी वे लोग उन्हें पीटने लगा, जिसके कारण घटनास्थल पर ही मेरे पिताजी ने दम तोड़ दिए.

आरोपी घर से फरारः सूचना मिलते ही हिसुआ थाना से एएसआई संजय कुमार और एसआई रामप्रवेश कुमार पुलिस बलों के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर कागजी कार्रवाई पूरी करने में जुटे हुए हैं. घटना के बाद सभी आरोपी अपने-अपने घरों में ताला मार कर फरार हो गए हैं. मृतक अपने पीछे 2 पुत्र और एक पुत्री छोड़ गए. पुलिस परिजन को समझा-बुझाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेजा दिया है.

लोगों में आक्रोशः इधर, घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए हैं. पुलिस से जल्द कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. लोगों ने कहा कि आए दिन क्षेत्र में आपराधिक घटनाएं होती रहती है. अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है. ताजा मामला सोमवार का है, जहां वृद्ध की हत्या कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details