बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Nawada Love Story: प्रेमी को भाई बताकर ससुराल बुलाया, पति को छोड़कर भागी विवाहिता - ईटीवी भारत न्यूज

नवादा में लव स्टोरी का चौंकाने मामला सामने आ रहा है. एक नवविवाहिता अपने प्रेमी को भाई बनाकर ससुराल बुलाया. फिर अपने पति को छोड़कर भाग गई. घटना हिसुआ थानाक्षेत्र है. परिजन थाने पहुंचकर महिला को गांव से बेदखल करने की मांग की है. पढ़ें पूरी खबर...

नवादा में नवविवाहिता पति को छोड़कर फरार
नवादा में नवविवाहिता पति को छोड़कर फरार

By

Published : Jul 17, 2023, 10:02 PM IST

वादा:बिहार के नवादा से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक नवविवाहिता अपने आशिक को भाई बनाकर ससुराल बुलाया. किसी को शक न हो उसने अपने ससुराल वालों को बोला कि ये हमारे रिश्तेदार का भाई है. ससुराल वाले जब रात को सो गये तो नवविवाहिता अपने पति को छोड़कर आशिक के साथ फुर्र हो गई. इस घटना से मायके और ससुराल वाले दोनों परेशान हैं. घटना हिसुआ थानाक्षेत्र का है.

ये भी पढ़ें: Nawada News: लड़का-लड़की को बात करता देख लोगों ने करा दी शादी, नवादा में अजब प्रेम की गजब कहानी

नवादा में नवविवाहिता प्रेमी के साथ भागी:नवविवाहिता के भाई और भाभी हिसुआ थाना पहुंचकर अपनी ही बहन को गांव से बेदखल करने का मांग की. गांव के दर्जनों महिलाओं के साथ थाना पहुंचे भाई और भाभी ने कहा कि हमने अपनी बहन की शादी हिंदू रीति-रिवाज से की थी. उसने बताया कि बहन की शादी 26 जून 2023 को हिसुआ थानाक्षेत्र में किया था. लेकिन शादी के कुछ दिन बाद ही बहन ने प्रेमी को ससुराल बुलाकर भाग गई.

नहीं रहने देंगे गांव में - भाई :भाई ने बताया कि बहन जिसके साथ भागी है उसका घर मेरे घर के सामने है. हमलोग बेहद शर्मिंदा महसूस कर रहे हैं. अगर उसे भागना ही था तो शादी क्यों की. लड़का और लड़की दोनों अलग जाति समाज के है. भाई ने कहा कि अगर वे गांव में रहेगा तो गांव मोहल्ला का भी माहौल खराब हो जाएगा. हमलोग अपने घर के सामने इसे रहने नहीं देंगे.विवाहिता के ससुराल वाले भी अब फरार नवविवाहिता को रखने को तैयार नहीं है. दोनों लड़का-लड़की अब साथ गांव में ही रहने को तैयार है.

"शादी के बाद ससुराल से अपने प्रेमी के साथ नवविवाहिता के साथ भागने का मामला सामने आया है. दोनों लड़का और लड़की बालिग है. दोनों को थाना बुलाया गया है. दोनों से पूछताछ के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी."-धनवीर कुमार, हिसुआ थाना एसआई

ABOUT THE AUTHOR

...view details