नवादा: बिहार में बढ़ते अपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. वहीं, पुलिस को लगातार कार्रवाई के दौरान सफलता भी मिल रही है. ताजा मामला नलादा जिले से सामने आ रही है. जहां जिले से गुमशुदा लड़के को पुलिस ने जमुई जिले से बरामद किया है. लड़के को बरामद कर पुलिस ने उनके व्याकुल परिजन को सुपुर्द कर दिया है.
पिता ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई थी: मिली जानकारी के अनुसार, लड़के के पिता ने नगर थाने में अपहरण किए जाने का प्राथमिकी दर्ज करवाया था. पुलिस ने महज 48 घंटों के अंदर आवेदन के आधार पर कार्रवाई करते हुए लड़के को बरामद किया है. लड़के को जमुई जिले से बरामद किया गया है.
नगर थाने ने की कार्रवाई:विदित हो कि नगर थाना अंतर्गत न्यू एरिया के निवासी समर राज के पिता के द्वारा उनके अपहरण से संबंधित आवेदन दर्ज कराया गया था. इस मामले को नगर थाना द्वारा त्वरित संज्ञान में लेकर कार्रवाई शुरू की गई. पुलिस तुरंत ही लड़के का पता लगाने में लग गई.