नवादा: बिहार में ठंड आते ही चोरी की वारदातों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. हालांकि पुलिस इन चोरों पर रोकथाम लगाने के लिए तत्परता से कार्रवाई भी कर रही है. ताजा मामला बिहार के नवाजा जिसे से सामने आ रहा है. जहां हिसुआ थाना की पुलिस ने पांच अंतरजिला चोरों को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके पास से चोरी की गई बोलोरो को भी बरामद किया गया है.
पांच चोरों को किया गिरफ्तार: मिली जानकारी के अनुसार, सटीक सूचना और तकनीकी अनुसंधान पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए हिसुआ थाना पुलिस ने चोरी की गई बोलोरो वाहन को बरामद किया है. इसके साथ ही पांच चोरों को भी गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है.
रेस्टोरेंट के बगल से की कार की चोरी:घटना के संबंध में बताया गया कि आज्ञात चोरों द्वारा मंगलवार रात को राजगीर स्थित जंगल रेस्टोरेंट के बगल से एक बोलेरो गाड़ी की चोरी कर ली गई थी, जिसकी सूचना वाहन मालिक के द्वारा हिसुआ पुलिस को तत्काल दी गई. हिसुआ पुलिस ने वाहन चोरी की जानकारी आस-पास के थानों को दी एवं तत्काल वाहन बरामद करने में जुट गई.