बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पार्क में बैठकर लोगों से कर रहे थे ठगी, नवादा पुलिस ने 10 साइबर अपराधियों को दबोचा

Nawada Police Arrested Cyber Criminals: नवादा पुलिस ने 10 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन्हें उस वक्त दबोचा जब ये सभी पार्क में बैठकर लोगों से ठगी का काम कर रहे थे. यह सभी साइबर अपराधी एक सक्रिय गैंग से जुड़े बताए जा रहे है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 19, 2023, 6:38 PM IST

नवादा: बिहार में साइबर अपराधियों पर रोकथाम लगाने के लिए जिला पुलिस पूरी तरह से एक्टिव हो गई है. इसी क्रम में मंगलवार को नवादा पुलिस ने 10 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. यह सभी अपराधी सक्रिय गैंग से जुड़े हुए पाए गए है. बताया जा रहा है कि सभी अपराधी भोले भाले लोगों को अपना शिकार बनाते थे.

10 अपराधियों को किया गिरफ्तार: मिली जानकारी के अनुसार, नवादा जिले की पुलिस ने साइबर अपराधियों के सक्रिय गैंग से जुड़े 10 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा कि सभी अपराधी भोले-भाले लोगों को अपना शिकार बनाते थे. पुलिस ने इन अपराधियों को उस वक्त दबोचा जब ये सभी बगीचे में बैठकर लोगों से ठगी का काम कर रहे थे. मामला वारिसलीगंज थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है.

एक बाइक भी बरामद:जानकारी मिल रही कि सभी शातिर साइबर ठग सस्ते दर पर लोन, प्रोसेसिंग फीस आदि के नाम पर देश के विभिन्न प्रांतों के लोगों से ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे थे. छापेमारी के क्रम में पुलिस ने इनके पास से 13 मोबाइल, 45 पेज का कस्टमर डाटा और एक अपाची बाइक बरामद किया है.

सभी से पूछताछ जारी: पुलिस के हत्थे चढ़े सभी साइबर ठग की पहचान महेश कुमार, संदीप कुमार, सुजीत कुमार, धर्मवीर कुमार, सूरज, रौशन कुमार, पवन कुमार, कुंदन कुमार, राजा राम और छोटू कुमार के रूप में की गई है. सभी से पूछताछ की जा रही है. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

पिछले महीने भी हुई थी छापेमारी: बता दें कि जिले में पुलिस द्वारा लगातार साइबर अपराधियों पर लगाम लगाने की कोशिश की जा रही है. पिछले महीने भी पुलिस को गुप्त सूचना के आधार पर शाहपुर ओपी अंतर्गत वाजिदपुर गांव में छापेमारी की थी. जहां पुलिस ने साइबर अपराधियों द्वारा पुराने सिक्के बदलने तथा बजाज फाइनेंस एवं धनी इंडिया फाइनेंस के नाम पर अबोध एवं अनजान लोगों से साइबर अपराध का कार्य करते हुए दबोचा था. इस दौरान पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया था. वहीं, उनके पास से 6 मोबाइल फोन और 15 पेजों की व्यक्तिगत जानकारी रखा हुआ डाटाशीट भी बरामद किया गया था.

इसे भी पढ़े- नवादा पुलिस ने 5 साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार, मोबाइल और अन्य दस्तावेज भी बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details