नवादा: बिहार के नवादा जिले के उग्रवादी प्रभावित सिरदला थाना इलाके के बहुचर्चित उपरडीह शराब कांड की जांच का जिम्मा पुलिस मुख्यालय को दिया गया था. ऐसे में सोमवार को पटना पुलिस मुख्यालय स्थित मद्य निषेध विभाग द्वारा तीन सदस्यीय टीम भेजकर जांच शुरू कर दी गई है. टीम द्वारा सिरदला पहुंचकर मामले का जायजा लिया गया.
थाना में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच: मिली जानकारी के अनुसार, टीम चौकीदार दिनेश कुमार यादव के साथ उपरडीह-भट्टबीघा गांव स्थित बब्लू चौधरी के घर पहुंची. जहां मौजूद लोगों से जरूरी पूछताछ की गई. करीब आधे घंटे तक गांव में पूछताछ कर जांच टीम वापस सिरदला थाना पहुंची. फिर जांच टीम ने थाना में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच पड़ताल की. इसके अलावा शराब कांड के एफआईआर सहित अन्य जरूरी जानकारियां इकट्ठा की गई.
देशी शराब की गई थी बरामद:बता दें कि 7 दिसंबर गुरुवार को सिरदला पुलिस द्वारा उपरडीह गांव से देशी शराब की बरामद की गई थी. इस मामले में संदेह के आधार पर बबलू चौधरी और उसके बाइक को भी जब्त कर थाना लाया गया था. इसी दिन शाम को बबलू को छोड़ दिया गया था. साथ ही उसकी बाइक को भी मुक्त कर दिया गया था. पुलिस द्वारा यह बताया गया था कि शराब लावारिश हाल में झाड़ी से बरामद किया गया था. बबलू के खिलाफ कोई साक्ष्य नहीं मिला इसलिए उड़े छोड़ दिया गया.