बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा में सनकी निकला पति, पत्नी को गले में रस्सी बांधकर उतारा मौत के घाट, घर में ताला लगाकर हुआ फरार - नवादा में पत्नी की हत्या कर कमरे में किया बंद

बिहार के नवादा में हत्या का मामला सामने आया है. पति ने पत्नी की हत्या कर शव को घर में बंद कर फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घर का ताला तोड़कर शव बरामद किया है.

नवादा में महिला की हत्या
नवादा में महिला की हत्या

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 2, 2023, 12:16 PM IST

नवादा: बिहार के नवादा में महिला की हत्या का मामला सामने आया है. एक सनकी पति ने अपने ही पत्नी को बेहरमी मौत के घाट उतार दिया है. बताया जाता है कि महिला के गले में रस्सी से बांधकर वारदात को अंजाम दिया गया है. घटना को अंजाम देने के बाद पति और ससुराल वाले घर का दरवाजा बंद कर फरार हो गए.

नवादा में पत्नी की हत्याःमामला जिले के हिसुआ थानाक्षेत्र के सोनसा पंचायत अंतर्गत डुमरी गांव का है. मृतका की पहचान डुमरी गांव निवासी अवधेश कुमार की पत्नी रजनी कुमारी के रूप में की गई है. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना हिसुआ थाने को दी है. सूचना मिलते ही हिसुआ थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर घर का ताला तोड़कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

पहली पत्नी की हो चुकी है मौतः सूचना के बाद पहुंचे मृतक के पिता अनिल प्रसाद ने बताया कि उन्हें अवधेश प्रसाद के पुत्र ने फोन कर सूचना दी कि मां को मारकर पिता जी फरार हो गए हैं. बताया कि अवधेश कुमार एक सनकी व्यक्ति है, जो हमेशा मारपीट और प्रताड़ित करता था. उनकी पुत्री अवधेश की दूसरी पत्नी थी. पहली पत्नी की मौत बीमारी से हो गयी थी. उसके साथ भी वह मारपीट करता था.

"मृतका का पुत्र ने फोन कर सूचना दी है कि उसकी मां की हत्या कर पिता घर से फरार हो गए हैं. आने पर पता चला कि घर में ताला लगा है. पुलिस शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है."-अनिल प्रसाद, मृतका का पिता

छानबीन में जुटी पुलिसःहिसुआ थाना के एसआई हिमांशु पप्पू ने बताया कि शव को देखकर प्रथम दृष्टया हत्या का मामला लग रहा है. मृतका का पति और ससुराल के लोग घर छोड़कर फरार हैं. बताया जा रहा है कि यह उनकी दूसरी पत्नी हैं. पहली पत्नी की बीमारी से मौत के बाद दूसरी शादी की थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने और मृतका के मायके वालों के बयान के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

"घटना की जानकारी मिली है. घर का ताला तोड़कर शव को निकाला गया है. प्रथम दृष्यता हत्या का मामला लग रहा है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद मामले का खुलासा हो सकेगा."-हिमांशु पप्पू, एसआई, हिसुआ थाना

सोने-चांदी की दुकान में ग्राहक बनकर पहुंचा चोर, पायल चोरी करते पकड़ाया, देखें VIDEO

नवादा में दुकान का वेंटिलेटर काटकर चोरी, 80 हजार नगद समेत 2 लाख की संपत्ति पर चोरों ने किया हाथ साफ

वेब सीरीज 'खाकी' का रीयल विलेन 18 साल बाद रिहा, नवादा जेल ब्रेक कांड में था आरोपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details