नवादा में कर्ज नहीं चुकाने पर सूदखोर ने नंगा कर पीटा नवादाःबिहार के नवादा में कर्ज नहीं चुकाने (Murder for not repaying loan in Nawada) पर सूदखोर ने एक व्यक्ति को नंगा कर पीटा. इसके अगले दिन उसका शव रेलवे ट्रैक के पास मिला. इसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कार्रवाई में जुट गई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. परिजनों ने महाजन पर हत्या करने का आरोप लगाया है. कहा कि 70 हजार रुपए कर्ज लिया था, लेकिन 10 लाख रुपए की मांग की जा रही थी.
यह भी पढ़ेंःVaishali News: वैशाली में जमकर मारपीट, लोग चीखते रहे और लाठी चलती रही, देखें VIDEO
70 हजार रुपया कर्ज लिया:घटना जिले के रोह थाना क्षेत्र की बताई जा रही है. मृतक खलीफा टोला निवासी मोहम्मद हाशिम के पुत्र मोहम्मद गुड्डू के रूप में हुई. मृतक के परिजन ने बताया कि गांव के ही कलाम से व्यवसाय के लिए डेढ साल पूर्व ₹70 हजार रुपया कर्ज लिया था. जिसका सूद 10 लाख बता कर वसूलने का दबाव बनाने लगा. इतनी मोटी रकम ना होने के कारण मृतक रुपए लौटाने में असमर्थ था.
दी जा रही थी धमकीः इसको लेकर सूदखोरों के द्वारा धमकी दी जा रही थी, जिसके कारण वह कई महीनों तक भागता फिरता रहा. शनिवार की शाम कलाम ने उसे नंगा कर पीटा था, इसके बाद से ही गायब था. सुबह में नवादा रेलवे ट्रैक के पास से शव बरामद किया गया. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई है. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारणों का पता चल सकेगा.
"डेढ साल पहले 70 हजार रुपए व्यवसाय के लिए कर्ज लिया था. इसके बाद कलाम के द्वारा रुपए की मांग की जा रही थी. कलाम ने 70 हजार के बदले 10 लाख रुपए की मांग करने लगा. गरीब होने के कारण इतना रुपए नहीं दिया गया तो शनिवार की शाम उसे नंगा कर पीटा गया. रात में वह गायब हो गया था, सुबह में पता चला कि उसका शव रेलवे ट्रैक के पास है. कलाम ने ही उसकी हत्या कर उसे फेंक दिया है."-मृतक के परिजन