नवादाः बिहार के नवादा में अवैध खनन के खिलाफ लगातार कार्रवाई हो रही है. सोमवार की रात नवादा डीएफओ के नेतृत्व में खनन माफिया को गिरफ्तार किया गया है. यह कार्रवाई जिले के रजौली प्रखंड अंतर्गत कुंभियातरी जंगल में की गई. दो अभ्रक खनन माफिया को गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा दो कॉम्प्रेसर लगे ट्रैक्टर को गया जब्त किया गया है.
नवादा में दो अभ्रक खनन माफिया गिरफ्तारः मिली जानकारी के अनुसार रजौली थाना क्षेत्र के हरदिया पंचायत स्थित कुंभियातरी के घने जंगलों में डीएफओ संजीव रंजन के नेतृत्व में जिला रिजर्व पुलिस बलों की सहायता से अभ्रक खनन माफियाओं के विरुद्ध छापेमारी की गई. इस दौरान प्रशिक्षु डीएफओ श्रेष्ठ कृष्णा व रेंजर मनोज कुमार भी मौजूद रहे. छापेमारी में अभ्रक खनन में संलिप्त दो ट्रैक्टरों के साथ दो माफिया पकड़े गए.