नवादा: बिहार के नवादा में एक विवाहिता को उसके ससुराल वालों ने पीट-पीटकर मार डाला. मृतका के परिजनों ने आरोप लगाया है कि ससुराल वालों ने उसकी हत्या कर दिया है. घटना जिले नारदीगंज थानाक्षेत्र के गोतराईन ग्राम की बतायी गई है. बेटी की मौत की खबर सुनकर सुसराल पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरी हाल है.
विवाहिता की पीट-पीटकर हत्याःमृतका के भाई मोती पासवान ने बताया कि उनकी बहन सुनैना देवी के साथ ससुरालवाले हमेशा मारपीट किया करते थे. आज सभी ससुराल वालों ने मिलकर मारा और इसकी हत्या कर दी. मृतका के भाई ने कहा हत्या करने के बाद हमलोगों को सूचना तक नहीं दी गई. स्थानीय चौकीदार ने बहन की मौत की खबर दी, तब जाकर हमलोग यहां आएं.
"स्थानीय चौकीदार ने बताया कि मेरी बहन की मौत हो गई है. हमलोग गोतराईन पहुंचे तो देखा कि बहन सुनैना की हत्या की गई है. इसके शरीर पर मारपीट के निशान भी हैं. ये लोग अक्सर उसे मारा करते थे."-मोती पासवान,मृतका का भाई
मृतका के ससुर और भैसुर गिरफ्तार: नारदीगंज थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतका के ससुर और भैसुर को गिरफ्तार कर लिया. उनसे पूछताछ की जा रही है वहीं घटना के अनजाम देने के बाद पति घर छोड़कर फरार हो गया है.
ससुराल से अलग रहती थी महिला: मृतका सुनैना देवी मारपीट और प्रताड़ना की वजह से अलग रहकर जीवन यापन करती थी. मृतका के भाई ने कहा कि वह खुद मजदूरी कर अपना और बच्चों का खर्चा पूरा करती थी. इसके बावजूद हमेशा उससे मारपीट की जाती थी. इसको लेकर कई बार पंचायत भी लगाया था, लेकिन ससुराल वाले बाज नहीं आए.
पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया शवः मृतका के परिजनों ने स्थानीय नारदीगंज थाने में लिखित आवेदन देकर ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. नारदीगंज थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने कहा कि परिजन द्वारा हत्या का आरोप लगाया गया है. पुलिस मामले की कार्रवाई कर रही है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया है. सदर अस्पताल में परिजनों का रो-रोकर बुरा है.
ये भी पढ़ेंःनवादा में दहेज के लिए हत्या का आरोप, बोले परिजन- '2 लाख रुपए के जहर खिलाकर मार डाला'