नवादा: बिहार में अपराधियों के बढ़ते मनोबलको तोड़ने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. ताजा मामला नवादा जिले से सामने आ रहा है. जहां 5 दिन पहले अपहरण हुए मैकेनिकल इंजीनियर को नवादा पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है. साथ ही अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा सघन छापेमारी की जा रही है. बता दें कि 2 नवंबर की शाम शहर के सद्भावना चौक के समीप से हथियारबंद बदमाशों ने इंजीनियर को अगवा कर लिया था. साथ ही उनके परिवार वालों से 5 लाख की फिरौती की भी मांग की गई थी.
पिता ने नगर थाना में दर्ज की शिकायत:बताया जा रहा है कि नवादा में बेखौफ स्कार्पियों सवार तीन हथियार बंद बदमाशों ने एक मैकेनिकल इंजीनियर को 2 नवंबर की शाम शहर के सद्भावना चौक के समीप से अगवा कर लिया था. बाद में उनके पिता से फोन पर 5 लाख की फिरौती की मांग की गई थी. घटना के बाद पिता ने नगर थाना की पुलिस से इसकी शिकायत की थी.
गया से किया गया बरामद :नगर थाना की पुलिस ने मामला दर्ज कर अगवा इंजीनियर की तलाश में जुट गई थी. पुलिस ने तकनीकी सर्विलांस की मदद से अगवा हुए इंजीनियर को गया जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र स्थित वजीरगंज बाईपास से सकुशल बरामद किया है. वहीं पुलिस की भनक लगते ही सभी अपहरणकर्ता मौके से फरार हो गए हैं. बरामद इंजीनियर मो. अराफात आलम उर्फ सोनू जिले के कौआकोल थाना क्षेत्र के भलुआही गांव के निवासी मो. इफ्तेखार आलम का बेटा है.