नवादा: बिहार के नवादा के रजौली थाना क्षेत्र में राजाबिगहा नदी के पास सोमवार की दोपहर प्रेमी से तंग आकर एक युवती ने आत्महत्या की कोशिश की है. जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई है. ग्रामीणों की सूचना के आधार पर घमनी पंचायत के चौकीदार ने आनन-फानन में उसे अनुमंडलीय अस्पताल रजौली में भर्ती कराया. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष पवन कुमार के निर्देश पर एएसआई सुनील कुमार सिंह ने अनुमंडलीय अस्पताल में पहुंच कर मामले की बारीकी से जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
पढ़ें-Bihar News: 'मैं अपने चेहरे और बाल से परेशान हूं..' नालंदा में युवक ने सुसाइड नोट लिखा और फिर दे दी जान
जहानाबाद की है युवती: ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने राघवेन्द्र भारती ने गंभीर हालत में युवती का इलाज किया. बताया जा रहा है कि आत्महत्या की कोशिश करने वाली 22 वर्षीय युवती जहानाबाद जिला के शकुराबाद थाना क्षेत्र की रहने वाली है. डॉक्टर ने बताया कि युवती के पूरे शरीर में जहर फैल गया है. जिससे उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. बेहतर इलाज के लिये सदर अस्पताल नवादा में रेफर कर दिया गया है. आगे इलाज के बाद ही स्थिति के बारे में कुछ कहा जा सकता है.
"अनुमंडलीय अस्पताल रजौली में एक युवती को गंभीर हालत में भर्ती कराया गया था. आत्महत्या की कोशिश करने की वजह से युवती के पूरे शरीर में जहर फैल गया है. जिसकी वजह से उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. बेहतर इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल नवादा में रेफर किया गया है."- राघवेन्द्र भारती, डॉक्टर
प्रेमी के बात नहीं करने पर उठाया ये कदम: घटना के बारे में यवती ने बताया कि अपने प्रेमी रजौली थाना क्षेत्र के एक युवक के साथ पिछले कई दिनों से प्रेम-प्रसंग का मामला चल रहा था. वह कोडरमा जिला के झुमरीतिलैया में किराया के मकान में रह रहा था. युवक ने पिछले कई दिनों से बात करना बंद कर दिया था और किसी बात को लेकर प्रेमी और प्रेमिका में तू-तू मैं-मैं हो गई थी. उसी वजह से नाराज युवती ने युवक के घर के पास दोपहर 2 बजे आत्महत्या करने की कोशिश की.
"मेरा पिछले कुछ दिनों से जौली थाना क्षेत्र के एक युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था, वो झुमरीतिलैया में किराया के मकान में रह रहा था. हम दोनों के बीच किसी बात को लेकर तू-तू मैं-मैं हो गई. जिसके बाद से युवक ने मेरे से बात करना बंद कर दिया. जिसके बाद मैंने उसके घर पास ही सोमवार दोपहर को सुसाइड करने की कोशिश की."-प्रेमिका
क्या कहते हैं अधिकारी: युवती ने आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त करनी चाही थी. जिसके बाद उसकी मां ने देर शाम थाना में आकर न्याय की गुहार लगाई है. एसडीपीओ पंकज कुमार ने कहा कि सूचना मिलने के बाद रजौली थानाध्यक्ष ने लड़की का बेहतर इलाज कराने के लिए नवादा भेजा है. दोषी प्रेमी के ऊपर एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. लड़की को हर हाल में न्याय मिलेगा.
"युवती ने जहर खा कर अपना जीवन लीला समाप्त करने जा रही थी. लड़की की मां ने देर शाम में थाना में आकर न्याय की गुहार लगाई. जिसके बाद रजौली थानाध्यक्ष ने लड़की का बेहतर इलाज करवाने के लिए नवादा भेजा है. दोषी प्रेमी के ऊपर एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है."-पंकज कुमार, एसडीपीओ