बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Nawada Crime News: नवादा में जमीनी विवाद में मारपीट, पिता का तोड़ा हाथ तो बेटी का फोड़ा सिर

नवादा में जमीनी विवाद में रिश्तों को भूला दिया गया और भाई ने अपने चचेरे भाई के पूरे परिवार पर हमला कर दिया. इस घटना में जहां भाई का हाथ टूट गया वहीं बेटी का सिर फूट गया. कुल 4 लोग जख्मी हुए हैं. पढ़ें पूरी खबर..

Fight in land dispute in Nawada
Fight in land dispute in Nawada

By

Published : Jul 28, 2023, 5:52 PM IST

नवादा: बिहार में जमीन के विवाद में अक्सर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जाता है. अपने अपनों के खून के प्यासे हो जाते हैं. ऐसा ही एक और मामला नवादा के हिसुआ थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव से सामने आया है. जमीनी विवाद में एक पट्टेदार, दूसरे पट्टेदार के जान का दुश्मन बन गया.

पढ़ें- Watch Video : देखिए किस तरह बक्सर में दो पक्षों में जमकर चली लाठियां..

नवादा में जमीनी विवाद में हमला: चचेरे भाई ने जानलेवा हमला कर दिया और पूरे परिवार की जमकर पिटाई कर लहूलूहान कर दिया. इस हमले में परिवार के चार लोगों को बुरी तरह से चोट आई है. इस हमले में पीड़ित परिवार के सदस्य रश्मि कुमारी का सिर फूट गया है. वहीं पिता गिरजा शंकर प्रसाद का बायां हाथ तोड़ दिया गया है. बेटी ज्योति कुमारी और मां किरण कुमारी गंभीर रूप से घायल बताई जाती है.

एक ही परिवार के चार लोग जख्मी: पीड़िता घायल युवती रश्मि कुमारी ने बताया की जमीनी विवाद को लेकर पट्टेदार पंकज पासवान (शिक्षक)पत्नी सरोज देवी और बेटी शोभा कुमारी के द्वारा बकरी चराने के दौरान उसपर लाठी डंडे से हमला किया गया. पिटाई कर सर को फोड़ दिया गया. वहीं बीच बचाव करने आए पिता गिरजा शंकर प्रसाद के साथ भी मारपीट की गई.

"मारपीट कर पिता के बाएं हाथ की हड्डी तोड़ दी गई है. मैं बकरी चराने गई थी तब मुझपर हमला किया गया. मेरा सिर मारकर गोतिया ने फोड़ दिया है."-रश्मि कुमारी , पीड़ित

जांच में जुटी पुलिस: वहीं मां किरण देवी और बहन ज्योति कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गई है. फिलहाल सदर अस्पताल में सभी का उपचार चल रहा है. वहीं पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश की जा रही है.

"मेरी बेटी का मारकर सिर फोड़ दिया. जब हम बीच बचाव करने गए तो हमपर भी हमला कर दिया और मेरा हाथ तोड़ दिया. पूरे परिवार पर गोतिया ने जमीनी विवाद में हमला किया है."- गिरजा शंकर प्रसाद, पीड़ित

"मेरे पूरे परिवार पर हमला कर दिया गया है. मेरी मां बहन और पापा पर हमला कर किया गया. कुल चार लोग जख्मी हुए हैं. जमीन विवाद का मामला है. मैंने कई बार मामला सुलझाने की कोशिश की लेकिन कोई रास्ता नहीं निकल सका."- पीड़िता का भाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details