नवादा :बिहार के नवादा जिले के सिरदला परनाडाबर थाना क्षेत्र स्थित बालू कुराहा गांव में रविवार को जमीन विवाद को लेकर जमकर लाठी, फरसे और रॉड चले. इस घटना में 10 से अधिक लोग घायल हो गए. घायलों ने गोलियां चलने की भी बात कही है. सूचना मिलने पर परनाडाबर पुलिस मौके पर पहुंची. मोर्चा संभालते हुऐ सभी को खदेड़ कर भगा दिया. इस घटना के बाद गांव में तनाव व्याप्त है. अनहोनी की आशंका को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिए गए हैं.
इसे भी पढ़ें- छापेमारी करने गई नवादा पुलिस टीम पर हमला, ग्रामीणों ने पथराव कर 2 साइबर अपराधियों को छुड़ाया
बेहतर इलाज के लिए रेफरः घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिरदला लाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद सात घायलों को बेहतर इलाज के लिए नवादा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. घायलों में विजय प्रसाद, राहुल कुमार, संजय प्रसाद, बेबी देवी, रंजन कुमार, विकास कुमार, रविंद्र कुमार शामिल हैं. सभी गांव बालू कुरहा के रहने वाले हैं. किसी का सिर फटा तो किसी का हाथ और पैर टूटा है.
"दो भाइयों में जमीन विवाद को लेकर काफी दिनों से झगड़ा चल रहा था. आज आपस में ही झगड़ा झंझट हुआ. सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. मामले को शांत करवा दिया गया है. किसी भी ग्रामीण के द्वारा गोली चलने की जानकारी नहीं दी गई है. गोली चलने की तथ्यों की जांच की जाएगी. घटनास्थल से एक युवक को पूछ ताछ के लिए लाया गया है."- जितेंद्र कुमार, थानाधक्ष
क्यों हुई मारपीटः मिली जानकारी के अनुसार लगभग तीन एकड़ जमीन का विवाद वर्षों से चला आ रहा था. मामला न्यालय में भी लंबित है, पर आज एक पक्ष के द्वारा अचानक जमीन पर हथियार व लाठी डंडे लेकर ट्रैक्टर से खेत की जुताई के लिऐ पहुंच गया. सूचना मिलने पर दूसरा पक्ष भी पहुंचा. दोनों तरफ से जम कर लाठी-डंडे और फरसे चलने लगे. इस हिंसक झड़प में एक पक्ष के सात तथा दूसरे पक्ष के तीन लोग घायल हो गए.
गोली मारने का आरोपः गंभीर रूप से घायल रवि कुमार ने बताया कि दर्जनों की संख्या हरबे हथियार के साथ लोगों ने हमला कर दिया. एक गोली हमारे पीठ के पीछे लगी है. गोली लगते ही हम बेहोश हो गए. तीन गोलियां चली उसके बाद हम बेहोश हो गए. जिस में हमें एक गोली लगी है . वहीं सिरदला पीएचसी प्रभारी डॉक्टर राजीव कुमार ने बताया कि एक्सरे रिपोर्ट से ही पता चल पाएगा कि गोली लगी है या नहीं.