नवादा:बिहार के नवादा जिले से किडनैपिंग का अनोखा मामला सामने आया है, जहां पेशे से मैकेनिकल इंजीनियर ने खुद के ही अपने अपहरण की साजिश रच डाली और अपने पिता से फिरौती की डिमांड की. हालांकि पुलिस ने तत्पर्यता दिखाते हुए साक्ष्यों के आधार पर इंजीनियर द्वारा रची गई साजिश का पर्दाफाश कर दिया. मामला नगर थाना क्षेत्र का है.
इंजीनियर ने खुद के अपहरण की रची साजिशः दरअसल, कौआकोल थाना क्षेत्र के भलुआही गांव के मो. इफ्तेखार आलम का बेटा मो. अराफात आलम उर्फ सोनू ने अपने ही दोस्तों के साथ मिलकर खुद के अपहरण की साजिश रच डाली. पुलिस ने इंजीनियर का साथ देने वाले सभी दोस्तों को भी पकड़ लिया है. जिसमें भलुआही गांव के सुरेश यादव का बेटा बिपिन कुमार, कौआकोल थाना के पनसगवा गांव के रमन यादव का बेटा विजय कुमार व नवादा का मणिकांत शामिल है.
ड्रीम इलेवन में हार गया था ढाई लाखःपुलिस के मुताबिक इंजीनियर मो. अराफात आलम कुछ दिनों तक बिरला ग्रुप में काम किया, लेकिन कुछ दिनों से उसने काम छोड़ दिया था और अच्छी नौकरी की तलाश में था. इस दौरान उसे ड्रीम इलेवन पर टीम बनाने (एक प्रकार का ऑनलाइन जुआ) की लत लग गयी और वह इसमें करीब ढाई लाख रुपये हार गया. ये रुपये उसने गांव में ही कुछ लोगों से ले रखा था. गांव वाले लगातार कुछ दिनों से रुपये के दबाव बना रहे थे.
"अराफात ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर पिता से 5 लाख रुपये लेने के लिए खुद के अपहरण की झूठी साजिश रची. इंजीनियर अराफात समेत सभी आरोपितों ने अपराध स्वीकार कर लिया है. इंजीनियर ने 2022 में कोलकाता से मैकेनिकल में बीटेक किया था"- थाना इंचार्ज, नगर थाना