नवादाः बिहार के नवादा में एक ही दिन दो व्यक्ति का शव बरामद होने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस ने अलग-अलग इलाके में शव को बरामद करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पहली घटना जिले के हिसुआ थानाक्षेत्र के पकरिया ग्राम के बघार की है. सोमवार की देर रात यहां एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया. दूसरी घटना हिसुआ शहर के अंदर बाजार के नीम तर मोहल्ले की है, जहां दूसरे व्यक्ति का शव बरामद किया गया.
यह भी पढ़ेंःHeat Wave in Buxar: लू से बढ़ा मौत का आंकड़ा! बोले डीएम- '70 से 80 शव रोजाना लाए जा रहे बक्सर मुक्तिधाम'
लू लगने से मौत की आशंकाः पकरिया ग्राम में मिले शव की पहचान हो गई है. मृतक नारायण चौहान है, जो मानसिक रूप से विक्षिप्त था. नारायण चौहान के चचेरे भाई प्रहलाद चौहान ने कहा है कि यह सुबह में ही घर से निकला, लेकिन शाम तक घर नहीं आया. हम लोगों ने काफी खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चला. मृतक मानसिक रूप से विक्षिप्त था. परिजनों ने आशंका व्यक्त की है कि लू लगने से इसकी मौत हो गयी है. बहरहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेज दिया है.
"मेरा भाई मानसिक रूप से विक्षिप्त था. सोमवार की सुबह घर से निकला था, लेकिन शाम तक लौटकर नहीं आया था. देर रात इसका शव बरामद किया गया है. आशंका है कि इसकी मौत लू लगने के कारण हुई है."-प्रहलाद चौहान, मृतक का भाई
कमरे से आ रही थी बदबूः दूसरी घटना हिसुआ शहर के अंदर बाजार के नीम तर मोहल्ले की है. यहां एक बंद कमरे से एक अधेड़ व्यक्ति का शव को बरामद किया गया है. शव को देखकर प्रतीत होता है कि इसकी मौत दो-तीन दिन पूर्व हो गयी होगी. शव पूरी तरह से सड़-गल गया था. इसकी बदबू पूरे मुहल्ले में आ रही थी .बदबू आने पर स्थानीय लोगों ने हिसुआ पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने घर का दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया तो कमरे के बेड पर शव पड़ा था.
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजाः स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक का नाम सुनील साव पिता बालगोविंद साव है. इनके परिजन कहीं बाहर रहते थे. यह व्यक्ति अकेला यहां रहा करता था, लोगों ने कहा इसे लू लगा होगा तब इसकी मृत्यु हो गयी है. पुलिस ने दोनों शवों को बहरहाल पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेज दिया है. इधर, थाना प्रभारी रूदल ठाकुर ने बताया कि विशेष जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद हीं पता चलेगा. हमने कानूनी प्रक्रिया कर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
"अलग-अलग इलाके से दो शव बरामद किए गए हैं. परिजन लू लगने से मौत की आंशका जता रहे हैं. दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा हो पाएगा."- रूदल ठाकुर, थाना प्रभारी, हिसुआ