नवादा: बिहार में एक बार फिर से अपराधियों का तांडव जारी है. अपराधियों द्वारा लगातार जिलों में हत्या और लूट की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. ताजा मामला बिहार के नवादा जिले से सामने आ रहा है. जहां अपराधियों ने एक युवक को चाकू मारकर घायल कर दिया. वहां मौजूद स्थानीय लोगों की मदद से उसे अस्पताल पहुंचाया गया. लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
युवक को चाकू गोदकर किया घायल:मिली जानकारी के अनुसार, नवादा शहर के केएलएस कॉलेज और तीन नंबर स्टैंड के बीच अज्ञात लोगों ने एक युवक को चाकू मारकर घायल कर दिया. लेकिन स्थानीय लोग के सहयोग से इलाज के लिए उसे नवादा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेजा:घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया है. मृत युवक की पहचान शहर के माल गोदाम मोहल्ला निवासी वासुदेव प्रसाद के 19 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार के रूप में की गई है. इधर, घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
तीन दिन पहले कैमूर में हुई थी हत्या:बता दें कि कैमूर में भी तीन दिन पहले एक ऑटो चालक की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई थी. जिले के भभुआ थाना से डेढ़ किमी की दूरी पर आखिलासपुर पंचायत स्थित सेमरिया बस्ती में बुजुर्ग ऑटो चालक गणेश जायसवाल(60) की हत्या कर दी गई थी. वह सोमवार की रात लॉज से खाना खाकर वापस आ रहा था. इसी दौरान रास्ते में अपराधियों ने चाकू गोदकर हत्या कर दी. मंगलवार को परिजनों को सड़क पर शव पड़े होने की जानकारी मिली. वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने इस मौत को ब्रेन हेमरेज का कारण बताकर चली गई.
इसे भी पढ़े- कैमूर में ऑटो चालक की चाकू गोदकर हत्या, पुलिस बोली- 'ब्रेन हेमरेज से गई जान'