बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Nawada Crime: बीएसएफ के दारोगा पुत्र की सुपौल में हत्या, पटना से चलाता था ओला - ईटीवी भारत न्यूज

बीएसएफ के दारोगा पुत्र की मंगलवार को सुपौल में युवक की हत्या हुई थी. उसका शव गुरुवार को नवादा लाया गया. परिजनों ने हत्या का आरोप लगाय है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है. मृतक पटना में ओला चलाता था. पढ़ें पूरी खबर...

बीएसएफ के दारोगा पुत्र की हत्या
बीएसएफ के दारोगा पुत्र की हत्या

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 24, 2023, 10:25 PM IST

नवादा:बिहार के नवादाके युवक की सुपौल में हत्या कर दी गई थी. मृतक के शव को गुरुवार को गांव लाया गया. युवक की पहचान वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के कुटरी निवासी 31 वर्षीय पुत्र रोशन कुमार के रूप में की गई. उनके पिता सतीश कुमार बीकानेर में बीएसएफ में दारोगा के पद पर कार्यरत हैं. मृतक के दादा उमाशंकर ने आरोप लगाया कि रोशन की हत्या की गई है. उसकी कार को खेत में पलट दिया गया. सुपौल पुलिस मामले की जांच की जा रही है. बताया गया कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत होता है.

ये भी पढ़ें:Nawada Crime: संदिग्ध अवस्था में मिला युवक का शव, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप

बीएसएफ के दारोगा पुत्र की हत्या:परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार युवक पिछले तीन वर्षाें से पटना के कंकड़बाग के खेमनीचक में किराए के मकान में अपने एक साथी के साथ रहकर निजी कंपनी में नौकरी करता था. पिछले करीब तीन महीने से ओला चला रहा था. मंगलवार को पटना से ही किसी सवारी को लेकर सुपौल के लिए निकला था. बुधवार की सुबह कार में उसका शव पाया गया. युवक की हत्या बेरहमी पूर्वक की गई. शरीर में कई स्थानों पर जख्म के निशान पाए गए.

खेत में कार पलटी थी: सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सुपौल सदर थाना क्षेत्र के स्टेट हाईवे 66 पर करिहो के जमुहा नहर के पास खेत में युवक की कार पलटी हुई थी. युवक का शव कार की पिछली सीट पर था. उसके चेहरे और शरीर के कई स्थानों पर जख्म के निशान थे. पुलिस की सूचना पर मृतक के परिजन बुधवार की शाम करीब पांच बजे सदर अस्पताल सुपौल पहुंचे, जहां पोस्टमार्टम बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया.

"घटना की जांच की जा रही है. मृतक ओला चालक था, गाड़ी की बुकिंग पटना से हुई थी. गाड़ी किसने बुक करायी इसका पता लगाया जा रहा है. साथ ही मृतक के दोस्त से भी पूछताछ की जा रही है. बताया गया कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत होता है."- सुपौल पुलिस

हत्या से गांव में मातम: रोशन की मौत की खबर मिलते ही घर परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है. दो भाईयों में रोशन बड़ा था. उसका एक 10 वर्ष का बेटा है. पिता बीकानेर (राजस्थान) में बीएसएफ में दारोगा के पद पर कार्यरत हैं. छोटा भाई गौतम एमबीए कर किसी कम्पनी में कार्यरत है. गुरुवार को युवक के शव का अंतिम संस्कार गांव के श्मशान घाट पर कर दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details