नवादा : बिहार के नवादा में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई. जमीन विवाद को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर में सो रहे दो लोगों पर तलवार से हमला कर दिया. इस हमले में दोनों लोग घायल हो गए. दोनों की हालत गंभीर है. हालत चिंताजनक देखते हुए दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह पूरा मामला नवादा जिले के ननौरा गांव का है.
ये भी पढ़ें : Nawada Crime: 2 डिसमिल जमीन को लेकर दो पक्षों में मारपीट, जमकर चले लाठी-डंडे.. 12 लोग घायल
दो महीने से चल रहा था विवाद : ननौरा गांव में पूर्व से चल रहे जमीन विवाद को लेकर जमकर खूनी संघर्ष हुआ. बताया जाता है कि दोनों पक्षों में पूर्व से ही लड़ाई-झगड़ा होता आ रहा था. इसी क्रम में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर में घुसकर सो रहे दो भाईयों पर तलवार से हमला कर दिया. घायलों की पहचान कृष्णा चौधरी के पुत्र सुजीत कुमार व सतेंद्र चौधरी के रूप में हुई है. घायल के भाई प्रमोद चौधरी ने बताया कि बगल के ही जमीन को लेकर 2 महीने से विवाद चल रहा है.
दो दिन पूर्व भी लगा था पंचायत :जमीन विवाद के मामले को लेकर दो दिन पहले ही पंचायत बुलाई गई थी और पंचायत में फैसला भी कर दिया गया था. वहीं 5 फीट जमीन को लेकर विवाद हो रहा था और इसी विवाद में तलवारबाजी की घटना सामने आई है. दोनों घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया और पुलिस को इस मामला की जानकारी दे दी गई.
"पंचायत का फैसला आने के बाद गलत तरीके से खिड़की खोली जा रही थी. इसी को लेकर उसके भाई पर जानलेवा हमला किया है. मेरे दोनों सोए थे अचानक घर में घुस गया और सीधा भाई पर ही हमला कर दिया और फिर हमला करने वाले लोग घर से भाग गए".-प्रमोद चौधरी, भाई