बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Attack on Police In Nawada : बदमाशों ने थाना प्रभारी पर किया हमला, बाल-बाल बची जान - ETV Bharat Bihar

नवादा में गश्ती के दौरान थाना प्रभारी पर बदमाशों ने हमला कर दिया. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें जख्मी हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. हमला जिले के बुंदेलखंड थाना प्रभारी सैयद अख्तर पर किया गया है. फिलहाल एक बदमाश की पहचान कर ली गई है, जिसको लेकर छापेमारी की जा रही है.

Attack on Police in Nawada
नवादा में बदमाशों ने थाना प्रभारी पर किया हमला

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 18, 2023, 4:38 PM IST

नवादा: बिहार में इन दिनों पुलिस भी सुरक्षित नहीं है. हर महीने किसी ना किसी पुलिस कर्मी पर बदमाशों द्वारा हमला कर दिया जा रहा. तीन दिन पहले ही हाजीपुर में बदमाशों ने एक पुलिस कर्मी को बीच सड़क पर गोली मार दी थी. हालांकि बाद में पुलिस ने दोनों को एनकाउंटर में मार गिराया. वहीं ताजा मामला नवादा जिले से सामने आया है. जहां बदमाशों ने थाना प्रभारी पर हमला कर दिया.

इसे भी पढ़े- Bihar Police Constable Shot : बिहार के वैशाली में सिपाही की हत्या, पुलिस ने दो अपराधियों को पकड़ा

नवादा में पुलिस पर हमला : मामले को लेकर बुंदेलखंड थाना प्रभारी सैयद अख्तर ने बताया कि वह देर रात इलाके में गश्ती करने निकले थे. ऐसे में बुंदेलखंड इलाका में बदमाशों ने उनपर अचानक हमला कर दिया. बदमाशों ने पीछे के आकर उनके शरीर और चेहरे पर हमला किया. घटना के बाद वह घायल होकर वही गिर पड़े. बाद में स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.

''बदमाशों को मेरे से ज्यादा खतरा रहता है. मैं आए दिन गश्ती करने निकल जाता हूं. लगता है बदमाश इसी बात से नाराज थे. जिसके कारण बदमाशों द्वारा मुझे अकेला देखकर हमला कर दिया गया. उन लोगों ने मेरे शरीर और चेहरे पर वार किया है. बदमाशों ने अचानक पीछे के आकार हमला किया, जिसके कारण ही हम गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. फिलहाल मैंने एक बदमाश की पहचान बताई है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.''- सैय्यद अख्तर, बुंदेलखंड थाना प्रभारी

वैशाली में सिपाही को मारी गोली: बता दें कि तीन दिन पहले 16 अक्टूबर को राजधानी पटना के सटे वैशाली में दोपहर तीन अपराधी यूको बैंक शाखा के सामने लूट का प्रयास करने लगे, ये देखकर वहां तैनात गश्ती टीम के सिपाही अपनी वर्दी की लाज रखने के लिए अपराधियों के सामने कूद पड़े. उन्हें ये अंदाजा भी नहीं होगा कि अपराधी उन पर भी फायरिंग कर देंगे. अपराधियों ने वर्दीधारी को अपने तरफ आता देख उन पर गोली चला दी, गोली लगने से एक जवान बुरी तरह घायल हो गए, बाद में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details