बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Nawada News : नवादा में बालू माफियाओं का आतंक, खनन विभाग की टीम पर हमला, ट्रैक्टर छुड़ाकर ले गए.. 3 घायल

नवादा में खनन विभाग की टीम पर हमला करने का दुस्साहस बालू माफियाओं ने किया है. इसमें दो निरीक्षक और एक सैप जवान बुरी तरह घायल हो गए हैं. सभी का अस्पताल में इलाज चल रहा है. पढ़ें पूरी खबर..

नवादा में खनन विभाग की टीम पर हमला
नवादा में खनन विभाग की टीम पर हमला

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 14, 2023, 1:18 PM IST

Updated : Sep 14, 2023, 1:55 PM IST

नवादा में खनन विभाग की टीम पर हमला

नवादा : बिहार के नवादा में खनन विभाग की टीम पर हमले की खबर सामने आई है. बालू माफियाओं ने खनन विभाग की गाड़ी पर हमला कर अधिकारियों और सैप के जवानों को घायल कर दिया. यह घटना कादिरगंज थाना क्षेत्र के बेरमी गांव की है. घायल अधिकारी और सैप जवान का अस्पताल में इलाज चल रहा है. बताया जाता है कि यहां धड़ल्ले से बालू का अवैध खनन किया जाता है और बेखौफ होकर माफिया बालू तस्करी में लिप्त हैं.

ये भी पढ़ें : नवादा में अवैध बालू खनन के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, बालू लदे पांच ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त

नवादा में खनन विभाग की टीम पर हमला :मिली जानकारी के अनुसार खनन विभाग की टीम बालू माफियाओं के खेल पर लगाम लागने के मकसद से छापेमारी के लिए गई थी. इसी दौरान तस्करों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर टीम पर हमला कर दिया.

खनन विभाग की क्षतिग्रस्त गाड़ी

ट्रैक्टर छुड़ाकर ले गए खनन माफिया :खनन विभाग को सूचना मिली थी कि बेरमी गांव में अवैध तरीके से बालू का खनन किया जा रहा है. इस सूचना के आधार पर टीम गुरुवार को स्थानीय कादिरगंज पुलिस के सहयोग से रेड करने पहुंची. टीम ने छापेमारी के दौरान के एक ट्रैक्टर को जब्त किया था. जिसे खनन माफिया लेकर फरार हो गए.

अस्पताल में इलाज कराते घायल जवान

जब्त गाड़ी को छुड़ाना चाहते थे माफिया : घटना के संबंध में खनन इंस्पेक्टर ने बताया कि "छापेमारी में जब्त ट्रैक्टर को लाने के दौरान माफियाओं ने हमला कर दिया. इसमें ईंट पत्थर के वार से सैप जवान के सिर में गंभीर चोट आई है, जबकि दो इंस्पेक्टर को भी जख्मी हो गए हैं. इसके अलावा कादिरगंज पुलिस के कुछ जवान को भी चोट लगी है. वहीं इस हमले में खनन विभाग का एक वाहन को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है". किसी तरह जान बचाकर टीम वहां से भागी और नवादा पहुंची. इलाज के लिए सभी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Last Updated : Sep 14, 2023, 1:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details