बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा में अवैध बालू खनन के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, बालू लदे 6 ट्रैक्टर और जेसीबी जब्त - Action Against Sand Mafia in Nawada

Illegal Sand Mining In Nawada: नवादा में बालू घाटों से अवैध तरीके से बालू खनन की लगातार शिकायतों के बाद कार्रवाई की गई. जिसमें नारदीगंज व धमौल पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर सात बालू लदे ट्रैक्टर व एक जेसीबी जब्त कर चार लोगों को गिरफ्तार किया है. वाहनों पर की गई कार्रवाई के बाद अवैध वाहन चालकों में हड़कंप मच गया है. पढ़ें पूरी खबर.

नवादा में 7 बालू लदा ट्रैक्टर जब्त
नवादा में 7 बालू लदा ट्रैक्टर जब्त

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 19, 2023, 3:38 PM IST

नवादा: बिहार के नवादा में अवैध बालूके कारोबार को लेकर जिले में प्रशासनिक स्तर पर कार्रवाई की गई. जिसमें नारदीगंज व धमौल पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर सात बालू लदे ट्रैक्टर व एक जेसीबी जब्त कर चार लोगों को गिरफ्तार किया है. अवैध बालू के कारोबार के खिलाफ की गई कार्रवाई से बालू माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है. हालांकि इस कार्रवाई के दौरान मौके से ट्रैक्टर चालक फरार हो गये.

नवादा में 7 बालू लदा ट्रैक्टर जब्त: नारदीगंज थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि नादरीगंज के कई बालू घाटों से अवैध तरीके से बालू खनन की लगातार शिकायतें मिल रही थी. इसी वजह से स्थानीय पुलिस की मदद से कार्रवाई की गई. इसमें छह बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त कर एक को गिरफ्तार किया गया है. ग्रामीणों की माने तो प्रतिदिन शाम ढलते ही माफियाओं का घाट पर लग जाता है और रात 10 बजने के बाद ट्रैक्टर में अवैध बालू लोड कर ले जाते हैं.

कौडीहारी नदी घाट पर पुलिस की छापेमारी: वहीं दूसरी ओर धमौल ओपी अध्यक्ष ने कौड़ीहारी नदी में छापेमारी कर एक ट्रैक्टर समेत जेसीबी को जब्त कर मौके से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. शेष पुलिस को आते देख ट्रैक्टर छोड़ फरार हो गये. पुलिस सभी गिरफ्तार लोगों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. बता दें जिले में पुलिस की टीम लगातार छापेमारी कर रही है. इसके बावजूद माफिया के द्वारा अवैध का कारोबार थमने का नाम नहीं रहा है.

"नारदीगंज व धमौल पुलिस ने अलग अलग स्थानों पर छापेमारी कर सात बालू लदे ट्रैक्टर व एक जेसीबी जब्त कर चार लोगों को गिरफ्तार किया है.पुलिस सभी गिरफ्तार लोगों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है."-मुकेश कुमार, नारदीगंज थानाध्यक्ष

ये भी पढ़ें

Nawada News : नवादा में बालू माफियाओं का आतंक, खनन विभाग की टीम पर हमला, ट्रैक्टर छुड़ाकर ले गए.. 3 घायल

नवादा में अवैध बालू खनन के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, बालू लदे पांच ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details