नवादा:नवादा का वारिसलीगंज थानाक्षेत्र साइबर अपराधियों का सेफजोन बन गया गया है. आए दिन विभिन्न प्रदेशों की पुलिस नवादा पहुंचकर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर अपने साथ ले जा रही है. गुरुवार को नवादा पुलिस ने एसपी के निर्देश पर 12 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. साइबर अपराधी कंपनी के बेवसाइट पर खरीददारी करने वाले ग्राहकों से ठगी करते थे.
नवादा साइबर अपराधी गिरफ्तार: वारिसलीगंज थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि "एसपी के निर्देश पर टीम का गठन किया गया. टीम के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम सोढ़ीपुर स्थित छिलका के निकट बगीचा में त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की गई. छापेमारी में कुल 12 साइबर अपराधियों को दबोचा गया." इनके पास 22 आइफोन, 4 एन्ड्रॉयड मोबाइल, 04 कीपैड मोबाइल, दो मोटरसाइकिल, एक इलेक्ट्रिक साइकिल एवं काफी संख्या में कस्टमर डाटा बरामद किये गये.
लकी ड्रा के नाम पर करते थे ठगी: उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ करने पर पता चला कि ये लोग अपने गैंग लीडर के द्वारा इनलोगों को मीशो कंपनी के बेवसाइट पर खरीददारी करने वाले ग्राहकों का कस्टमर डाटा उपलब्ध कराया जाता है. उन्होंने बताया कि शातिर अपराधी उसके बाद ये लोग कस्टमर को बताते है कि आपका नाम लकी ड्रा में आया है. जिसकी रकम छह लाख रुपये है.
प्रोसेसिंग फी मांगा कर खाता हैक करते हैं: लकी ड्रॉ की रकम पाने के लिये 3000-3500 रुपये प्रोसेसिंग फी खाता नंबर आदि की मांग करते हैं और ग्राहक जाल में फंसकर इनलोगों के द्वारा बताये गये मोबाइल नंबर उक्त राशि का मुगतान करते हैं. जिससे ये लोग उस व्यक्ति का खाता भी हैक कर लेते हैं. इनलोगों को ठगी करने के एवज से 30 प्रतिशत हिस्सेदारी के रूप में मिलता है तथा शेष राशि इनलोगों के गैंग लीडर द्वारा आपस में बांट लिया जाता है.
इनकी हुई गिरफ्तारी:मुकेश कुमार, चुन्नू कुमार, दिलखुश कुमार, जैकी कुमार, पिन्टू कुमार, नवीन कुमार, सन्टू कुमार,अमित, मुकेश कुमार, बिट्टू कुमार, आकाश ठाकुर, संतोष कुमार को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से 22 आईफोन, 4 अन्य एन्ड्रायड मोबाइल, 4 कीपैड मोबाइल और 90 पन्ने का कस्टमर डाटा, 2 मोटरसाइकिल और 1 इलेक्ट्रिक साइकिल बरामद किया गया.