नवादा:बिहार के नवादा में क्रिकेट किट की चोरी (Cricket Kit Thieves Stole in Nawada) करने का मामला सामने आया है.नगर थाना क्षेत्र के हरिशचंद्र स्टेडियम में बंद दरवाजे का ताला तोड़कर चोरों ने क्रिकेट खिलाड़ियों का किट बैग चोरी कर ली. इस किट बैग में कीमती बैट, पैड के अलावा कई महत्वपूर्ण सामान की चोरी चोरों ने कर ली. चोरी के बाद खिलाड़ी काफी मायूस हैं. खिलाड़ी सुमन सौरभ ने बताया कि सुबह में जब प्रैक्टिस के लिए स्टेडियम पहुंचा तो देखा कि दरवाजा टूटा हुआ था और किट बैग के अलावा कई महत्वपूर्ण सामान गायब थे. उन्होंने बताया कि चोरी की गई सामानों की कीमत लगभग 40 से 50 हजार रुपए है.
ये भी पढ़ें-नवादा में बंद मकान पर चोरों ने बोला धावा, 50 हजार नगदी समेत लाखों के जेवरात पर किया हाथ साफ
क्रिकेट किट की चोरी:कई खिलाड़ियों ने कहा कि हम लोग काफी मुश्किल से क्रिकेट का सारा सामान खरीदे थे. अब दोबारा खरीदने की हिम्मत नहीं है. खिलाड़ियों ने जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है. गौरतलब है कि नवादा में चोरों के हौसले बुलंद है. ताजा घटना में सीधे जिले के होनहार क्रिकेटरों का सामान चोरी कर उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है. मिली जानकारी के अनुसार चोरों ने स्टेडियम के रूम का ताला तोड़कर क्रिकेट खेलने के सामानों की चोरों ने चोरी कर ली. जिसको लेकर क्रिकेट खेलने वाले युवकों के चेहरे पर मायूसी के साथ-साथ काफी नाराजगी है.