नवादा: मंगलवार को सर्वसम्मति से बिहार में एनआरसी लागू नहीं होने और एनपीआर भी पुरानी प्रारूप पर लागू करने का प्रस्ताव बिहार विधानसभा में पास हो गया. इसके बाद से जहां विपक्षी पार्टी बीजेपी पर तंज कस रही है. वहीं बीजेपी के वरिष्ठ नेता इसे मानने को तैयार नहीं है. राज्यसभा सांसद सीपी ठाकुर ने पारित प्रस्ताव को नकारते हुए कहा कि प्रस्ताव पास होने से कुछ नहीं होनेवाला है.
'हमलोग कोशिश करेंगे कि पलट जाएं'
बता दें राज्यसभा सांसद सीपी ठाकुर बुधवार को अपने पार्टी के नये-पुराने पदाधिकारियों के साथ बैठक में शामिल होने नवादा पहुंचे थे. इस दौरान जब उनसे यह पूछा गया कि क्या आपको लगता है नीतीश कुमार अपने इस निर्णय से पलटेंगे. तो इस पर उन्होंने कहा कि हमलोग कोशिश करेंगे कि पलट जाएं.