बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बोले सीपी ठाकुर- प्रस्ताव पास होने से कुछ नहीं होनेवाला, कोशिश करेंगे कि नीतीश कुमार पलट जाएं - cp thakur reaction on NRC

बिहार विधानसभा में बिहार में एनआरसी लागू नहीं होने और एनपीआर भी पुरानी प्रारूप पर लागू करने के प्रस्ताव पास होने के बाद से विपक्षी पार्टी बीजेपी पर तंज कस रही है.

cp thakur
सीपी ठाकुर

By

Published : Feb 27, 2020, 3:42 AM IST

नवादा: मंगलवार को सर्वसम्मति से बिहार में एनआरसी लागू नहीं होने और एनपीआर भी पुरानी प्रारूप पर लागू करने का प्रस्ताव बिहार विधानसभा में पास हो गया. इसके बाद से जहां विपक्षी पार्टी बीजेपी पर तंज कस रही है. वहीं बीजेपी के वरिष्ठ नेता इसे मानने को तैयार नहीं है. राज्यसभा सांसद सीपी ठाकुर ने पारित प्रस्ताव को नकारते हुए कहा कि प्रस्ताव पास होने से कुछ नहीं होनेवाला है.

'हमलोग कोशिश करेंगे कि पलट जाएं'
बता दें राज्यसभा सांसद सीपी ठाकुर बुधवार को अपने पार्टी के नये-पुराने पदाधिकारियों के साथ बैठक में शामिल होने नवादा पहुंचे थे. इस दौरान जब उनसे यह पूछा गया कि क्या आपको लगता है नीतीश कुमार अपने इस निर्णय से पलटेंगे. तो इस पर उन्होंने कहा कि हमलोग कोशिश करेंगे कि पलट जाएं.

देखें ये रिपोर्ट

ये भी पढ़ें:हड़ताली शिक्षकों को CM नीतीश की हिदायत और नसीहत- अपना कर्तव्य न भूलें, हम आपका ख्याल रखेंगे

पूरे देश में एनआरसी का विरोध
बता दें देशभर में सीएए, एनआरसी और एनपीआर का विरोध हो रहा है. वहीं विपक्ष इसे मुद्दा बनाकर नीतीश सरकार को घेरने की कोशिश कर रहा है. जिसे देखते हुए नीतीश कुमार ने विधानसभा में बिहार में एनआरसी लागू नहीं होने और एनपीआर भी पुरानी प्रारूप पर लागू करने के प्रस्ताव का प्रस्ताव पारित कर दिया है.

हालांकि नीतीश कुमार राज्य में एनआरसी लागू नहीं होने देने की बात सदन से बाहर कहते रहे हैं. लेकिन विपक्ष इसके लिए सदन में प्रस्ताव पारित करने की मांग कर रही थी. जिसके बाद से बीजेपी के कई मंत्री सरकार के इस निर्णय से नाराज चल रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details