नवादा:समाहरणालय सभागार में जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा की अध्यक्षता में कोविड-19 वैक्सीनेशन की तैयारी से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी का खतरा अभी टला नहीं है. जिलावासियों को कोरोना महामारी से बचाव के लिए 16 जनवरी वैक्सीनेशन की शुरुआत होगी.
9 प्रखंडों में किया जाएगा कोविड वैक्सीनेशन
09 प्रखंडों में प्राथमिक चिकित्सा केन्द्रों पर कोविड वैक्सीनेशन का कार्य शुरू किया जायेगा. अकबरपुर, हिसुआ, नारदीगंज, नरहट, नवादा सदर में दो, पकरीबरावां, रजौली एवं सिरदला में निर्धारित तिथि से कोविड वैक्सीनेशन का कार्य शुरू किया जायेगा.
प्रथम चरण के लिए कोविड पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन अवधि खत्म
प्रथम चरण में सरकारी, गैर सरकारी एवं जिला बाल विकास परियोजना, ऑगनबाड़ी से जुड़े लाभुकों का कोविड पोर्टल पर नाम रजिस्टर्ड हो चुका है. जिसमें सभी एमओआईसी, डॉक्टर्स, आशा, एएनएम, सफाईकर्मी, वाहन चालक, आईसीडीएस के सेविका-सहायिका शामिल हैं. कोविड पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन सरकारी सेवकों की संख्या 5 हजार 160 एवं निजी नर्सिंग होम में कार्यरत सेवकों की संख्या 640 हैं.
पढ़ें:बड़ी खबर : इंडिगो के स्टेशन हेड की हत्या, अपराधियों ने मारी 6 गोलियां
केन्द्रों पर 15 जनवरी तक व्यवस्था करें दुरुस्त
जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा ने निर्देश करते हुए कहा कि वेटिंग रूम, ऑब्जर्वेशन रूम, हैंडवॉश, पीने का पानी, मास्क, सैनिटाइजर, तीन से पांच बेड की व्यवस्था, ऑक्सीजन युक्त एम्बुलेंस, इंटरनेट की व्यवस्था, टीवी की व्यवस्था, डस्टबीन, ईमर्जेंसी दवा, एईएफआई किट, हाफ कटर जैसे उपकरणों की व्यवस्था, कुर्सी को दो गज की दूरी के लिए मार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय. कोविड वैक्सिनेशन की मॉक ड्रिल निर्धारित केन्द्रों पर 15 जनवरी 2021 को संबंधित पदाधिकारी को करने का निर्देश दिया गया.
15-50 उम्र तक के लोगों को लगेंगे वैक्सीन, गर्भवती महिला रहेंगी वंचित
वैक्सीनेशन सेंटर पर भीड़ इकट्ठा न हो. इसके लिए सुरक्षा की मुकम्मल व्यवस्था की जायेगी. 15 वर्ष से कम उम्र के बच्चे, 50 वर्ष से अधिक आयु वाले बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं, गंभीर बीमारी से ग्रस्त व्यक्तियों को कोविड वैक्सीनेशन से वंचित रखा गया है. स्वस्थ्य व्यक्ति को ही कोविड वैक्सीनेशन दिया जायेगा. डीएम ने गलत अफवाहों से बचने के लिए भी आम जनों से अपील की है.