नवादा:जिले में लॉकडाउन के दौरान बाहर से आए लोग जो जांच की प्रक्रिया से वंचित रह गए. ऐसे लोगों के लिए कोविड-19 सघन खोज अभियान चलाया जाएगा. ताकि उनसबों की समुचित जांच की जा सके. इसके लिए रेपिड रिएक्शन टीम(आरआरटी) गठित की गई है.
इसको लेकर जिलाधिकारी यशपाल मीणा ने समाहरणालय में स्थित अपने कार्यालय में प्रेसवार्ता कर जानकारी देते हुए कहा कि जिला प्रशासन बाहर से आए ऐसे लोगों की खोज करने जा रहा है जो संभवतः स्कैनर के जांच से छूट गए हो. उसे ढूंढने के लिए हमसब डोर टू डोर खोज अभियान शुरू करने जा रहे हैं. जिसका हमने नाम दिया कोविड-19 सघन खोज अभियान. यह अभियान एक हप्ते तक चलाया जाएगा. इस खोज कार्य में आशा वर्कर, आंगनवाड़ी सेविका और सहायिका को लगाया गया है जो अपने पोषक क्षेत्र में जाएंगी और जानकारी जुटाएंगी.
नवादा जिलाधिकारी यशपाल मीणा आरआरटी को हर दिन दो पंचायतों का करना है भ्रमण
जिलाधिकारी ने बताया कि आरआरटी को यह टास्क दिया गया है कि वो हरेक दिन अपने क्षेत्र के दो पंचायतों में जाएंगे और इस दौरान डोर टू डोर जाकर बाहर से आनेवाले लोगों को चिन्हित करेंगे. अगर इस दौरान उन्हें किसी भी लोग में कोरोना वायरस के लक्षणों में से अगर एक भी लक्षण पाया जाता है तो वैसे व्यक्ति को त्वरित जांच के लिए नजदीक के जांच केंद्र पर पहुंचाया जाएगा.
104 सैम्पल में से 80 का आया रिपोर्ट, सभी निगेटिव
इसके अलावे जिलाधिकारी ने यह भी जानकारी दी कि 8 अप्रैल तक 104 सैंपल जांच के लिए पटना भेजे गए हैं. जिनमें से 80 सैंपल की रिपोर्ट आ गई है. सभी रिपोर्ट नेगेटिव है. बांकी 24 सैंपल का रिपोर्ट आना बांकी है. जो कि जिले के लिए एक सुखद सूचना है. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर यह अभियान सफल होता है, तो यह कहना संभव होगा कि जिला कोरोना मुक्त होने में सक्षम है.