बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Nawada News : अंतरजातीय विवाह के बाद प्रेमी युगल को मिली धमकी, गांव छोड़कर भागे कपल - ईटीवी भारत न्यूज

नवादा में अंतरजातीय विवाह का मामला सामने आया है. इस शादी के बाद नवदंपती का आरोप है कि लड़की के घर वाले दोनों को धमकी दे रहे हैं. वहीं पुलिस भी कुछ खास मदद नहीं कर रही है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 25, 2023, 9:57 AM IST

नवादा में अंतरजातीय विवाह के बाद दंपती को धमकी

नवादा: बिहार के नवादा में एक प्रेमी युगल को अंतरजातीय विवाह रचाना महंगा पड़ रहा है. लड़की पक्ष की ओर से दोनों को जान से मारने की धमकी मिल रही है. दोनों घर से भागे- भागे फिर रहे हैं. इसके बाद लड़के के घर का सारा समान लड़की पक्ष वाले लूटकर ले गए. इतना हीं नहीं खेतों में उपजे फसल पर भी अधिकार जमा लिया. यह मामला जिले के सीतामढ़ी थाना क्षेत्र अन्तर्गत रसलपुरा गांव का है.

ये भी पढ़ें :Araria Love Marriage : लड़की ससुराल पहुंची थी... तभी भाई आया और बाइक पर उठाकर घर ले गया, देखें VIDEO

देवघर में दोनों ने रचाई थी शादी : लड़की मधु कुमारी ने पड़ोस के ही नीरज कुमार से अपनी रजामंदी और हिन्दू रीति रिवाज से 4 मई 2023 को झारखंड के देवघर मंदिर में अंतरजातीय विवाह कर लिया. इससे नाखुश लड़की के परिजन की ओर से प्रेमी युगल को जान मारने की धमकी मिल रही है. वहीं डरे सहमे प्रेमी युगल गांव से भागे-भागे फिर रहें है. हालांकि इस बाबत प्रेमी युगल बिहार के सीएम नीतीश कुमार समेत एवं जिला पुलिस प्रशासन से जान-माल की सुरक्षा का गुहार लगा रहें है.

लड़की को ट्यूशन पढ़ाता था लड़का :नीरज रसलपुरा गांव में अपने बूढ़ी मां के साथ रहता था. वहीं वह छात्रों को ट्यूशन पढ़ाया करता था. मधु कुमारी भी नीरज के घर ट्यूशन पढ़ने जाती थी. इसी बीच दोनों में प्रेम हुआ और दोनों ने भागकर शादी करने का फैसला लिया. अब लड़की पक्ष के लोगों ने लड़के के बंद घर में लूटपाट भी कर ली और घर से लाखों रुपये का समान ले भागे. दोनों पति-पत्नी ने बताया कि हमलोग भय से घर छोड़कर भागे - भागे फिर रहे थे, तभी लड़की पक्ष के लोगों ने घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया.

पुलिस नहीं कर रही मदद : मधु ने बताया कि इस बात का जब हमें पता चला, तो हमलोगों ने सीतामढ़ी थाने में आवेदन दिया. पुलिस एक महीने बाद काफी मशक्कत के बाद हमारे घर जांच में पहुंची. मधु ने बताया कि जब मैंने पुलिस से गुहार लगाई तो उनलोगों ने कहा कि क्या हमलोगों से पूछकर शादी की थी. दोनों ने नवादा समाहरणालय पहुंचकर डीएम एवं एसपी से लिखित शिकायत किया है. बहरहाल दोनों अभी भी अनहोनी के भय से घर छोड़कर फरार हैं.

"हमलोगों ने अपनी रजामंदी से शादी की है, लेकिन मेरे परिवार वाले हम दोनों को धमकी देते रहते हैं. मेरे घर में भी चोरी करवा दी. पुलिस के पास जाते हैं तो पुलिस भी अच्छा व्यवहार नहीं करती है"- मधु कुमारी, प्रेमिका

ABOUT THE AUTHOR

...view details