बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा: सोशल डिस्टेंसिंग रख प्रेमी जोड़े ने की शादी, 2 साल पहले हुई थी दोस्ती - नवादा में कोरोना वायरस के मरीज

नवादा में मंगलवार को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए प्रेमी जोड़े ने शादी की. दोनों के बीच 2 साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था.

nawada
nawada

By

Published : Jun 2, 2020, 8:41 PM IST

नवादा: जिला अंतर्गत मेसकौर प्रखंड के संजय राजबंशी की बेटी रानी कुमारी और खटांगी गांव के निवासी अर्जुन राजवंशी के बेटे संजय कुमार के बीच 2 वर्षों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. जिसके बाद मंगलवार को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए दोनों की शादी करायी गई.

2 साल पहले हुई थी दोस्ती
संजय कुमार अपने ननिहाल मेसकौर में रहकर पढ़ाई करता था और रानी कुमारी अपने परिवार के साथ हरियाणा में रहती थी. लॉकडाउन के कारण पूरा परिवार अपने निवास स्थान मेसकौर पहुंचे थे. जबकि इन दोनों की दोस्ती करीब दो वर्षों पहले हो चुकी थी और मोबाइल से संपर्क होता रहता था.

ग्रामीणों की मदद से हुई शादी

पंचायत को दी गई जानकारी
जब यह मामला बढ़ा तो ग्रामीणों ने इसकी सूचना मेसकौर पंचायत मुखिया रामानंद प्रसाद और सरपंच पति बीरेंद्र कुमार उर्फ बीपी सिंह को दी. जिसके बाद इन दोनों ने तुरंत संज्ञान लेते हुए दोनों परिवार से मिलकर सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए दोनों का विवाह संपन्न कराया. इस सराहनीय कार्य से ग्रामीणों के साथ-साथ वर और वधु पक्ष के सभी लोग खुश हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details