बिहार

bihar

ETV Bharat / state

liquor recovered in Nawada: पुलिस ने 3 शराब भट्ठी ध्वस्त कर 6 हजार लीटर जावा महुआ किया नष्ट - Country liquor recovered in Nawada

बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) है. इसके बावजूद सूबे में शराब कारोबार तेजी से फल-फूल रहा है. रोजना कहीं ना कहीं अवैध शराब को पुलिस बरामद कर नष्ट कर रही है. इसी क्रम में नवादा में पुलिस ने भारी मात्रा में देसी शराब बरामद कर नष्ट की है. पढे़ं पूरी खबर..

देसी शराब नष्ट
देसी शराब नष्ट

By

Published : Jan 19, 2023, 9:01 PM IST

नवादा: बिहार के नवादा में भारी मात्रा में शराब जब्त कर नष्ट (Country liquor recovered in Nawada) की गयी है. जिला अन्तर्गत गोविंदपुर प्रखंड के नक्सल थाना थाली क्षेत्र के माधोपुर गांव के चैली पहाड़ पर गुरुवार यानी 19 जनवरी को थानाध्यक्ष सुभाष कुमार ने दलबल के साथ सर्च अभियान चलाया. जिसमें पुलिस अवैध रूप से संचालित तीन शराब भट्ठी को ध्वस्त कर 6 हजार लीटर जावा महुआ को नष्ट कर दिया. इतना ही नहीं पुलिस ने 35 ड्राम को आग के हवाले भी कर दिया.

ये भी पढ़ें-रोहतास: पुलिस ने छापेमारी कर 700 क्विंटल जावा महुआ किया नष्ट

नवादा में भारी मात्रा में देसी शराब बरामद : मिली जानकारी के अनुसार मौके से 50 लीटर चुलाई देसी महुआ शराब को बरामद किया गया. साथ हीं भारी मात्रा मे शराब बनाने वाले उपकरण को जब्त कर थाना लाया गया है. इस दरम्यान पुलिस की आने की भनक लगने के बाद शराब करोबारी मौके से भाग गए. थानाध्यक्ष सुभाष कुमार ने कहा कि-'गुप्त सूचना के आधार पर माधोपुर के चैली पहाड़ में दलबल के साथ सर्च अभियान चलाया गया. जिसमें चैली पहाड़ के पास संचालित तीन शराब भट्ठी को ध्वस्त कर 6 हजार लीटर जावा महुआ को विनष्ट किया गया.'

देसी शराब पुलिस ने बरामद कर किया नष्ट :थानाध्यक्ष सुभाष कुमार ने बताया कि वहां पलास्टिक के 35 बड़ा ड्राम को आग के हवाले कर दिया गया. मौके से 50 लीटर चुलाई देशी महुआ शराब व भारी मात्रा में शराब बनाने का उपकरण को जब्त कर थाने लाया गया. इस दौरान शराब करोबारी भागने में सफल रहा. शराब कारोबारी को चिन्हित किया जा रहा है. जल्द ही शराब धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. गौरतलब है कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद शराब कारोबार तेजी से फैल रहा है. पुलिस लाख कोशिशों के बावजूद इस पर नकेल कसने में कामयाब नहीं हो पा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details