नवादाः जिले के नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नं-3 के राजेंद्र नगर मोहल्ला निवासी एक युवक की मौत के बाद उसमें कोरोना की पुष्टि हुई. जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया. वार्ड सदस्य ने मोहल्ले को सील कर दिया है. सड़कों और घरों को सैनिटाइज किया जा रहा है.
नवादाः मौत के बाद युवक में कोरोना की पुष्टि, इलाके में हड़कंप
नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत राजेंद्र नगर निवासी 22 वर्षीय युवक की मौत के बाद उसमें कोरोना की पुष्टि हुई. वह कुछ दिनों से बीमार चल रहा है. प्रशासन के अनुसार जिले में कोरोना से यह पहली मौत है.
सिविल सर्जन ने की पुष्टि
सिविल सर्जन ने युवक में कोरोना की पुष्टि करते हुए बताया कि युवक कुछ दिनों से बीमार चल रहा था. अचानक उसकी तबियब बिगड़ी तो पीएमसीएच में भर्ती कराया गया. जहां उसकी मौत हो गई. मौत के बाद कोरोना जांच के लिए उसका सैंपल लिया गया. जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
कोरोना से पहली मौत- जिला प्रशासन
प्रशासन के अनुसार कोरोना से जिले में यह पहली मौत है. इससे पहले हिसुआ में एक व्यक्ति की कोरोना से मौत हुई थी. लेकिन प्रशासन का दावा है कि दोबारा जांच कराने पर उसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. वहीं, जिला निवासी कोरोना संक्रमित एक व्यक्ति पावापुरी में दम तोड़ दिया था. जिसे प्रशासन जिला में काउंट नहीं कर रहा है.