बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा में कोरोना जांच के लिए जल्द लगेगी मशीन - नवादा समाचार

बैठक में जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग को सचेत रहने को कहा है. इसके अलावा उन्होंने बताया कि जल्द ही कोरोना वायरस की जांच के लिए मशीन यहां लगाई जाएगी.

Rr
Rr

By

Published : Jun 1, 2020, 9:00 PM IST

नवादा: जिलाधिकारी यशपाल मीणा ने सोमवार को समाहरणालय कार्यालय कक्ष में स्वास्थ्य विभाग के साथ समीक्षा बैठक की. जिसमें उन्होंने कहा कि कोविड-19 को रोकने के लिए सभी प्रवासी श्रमिकों की स्क्रीनिंग करना जरूरी है. डीएम ने इसके अलावा प्रवासी श्रमिकों की सूची भी बनाने का निर्देश दिया है.

साथ ही डीएम ने इस दौरान संक्रमितों की संख्या में दिनों दिन बढ़ोतरी को देखते हुए आइसोलेशन वार्ड में 1300 से 1500 बेड बनाने का निर्देश सिविल सर्जन डाॅ. विमल प्रसाद को दिया है. डीएम ने कहा कि कोरोना संक्रमित पाई गई एक गर्भवती महिला की विशेष रूप से देखभाल की जाए. जिलाधिकारी ने कहा कि महिला को किसी प्रकार का कष्ट न पहुंचे और पूरी जवाबदेही के साथ इसकी देख-भाल स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जाए.

इसके अलावा सैंपल जांच में रोज हो रही वृद्धि की बात करते हुए बताया कि कुछ दिनों में स्वास्थ्य विभाग में ही सैम्पल जांच मशीन की व्यवस्था हो जायेगी. जिससे सैम्पल जांच के लिए बाहर नहीं भेजना पड़ेगा. इस बैठक में सिविल सर्जन डाॅ. विमल प्रसाद, डीआइओ डाॅ. अशोक, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार, डीपीएम तसलीम जाफरी, और डब्लूएचओ केयर के अधिकारी मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details