नवादा: बिहार के नवादा जिले में स्वास्थ्य विभाग की एक बड़ी लापरवाही (Negligence Of Nawada Sadar Hospital) सामने आई है. आरटीपीसीआर जांच में कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद भी सदर अस्पताल के हेल्थ मैनेजर शैलेश कुमार अस्पताल (Health Manager Corona Positive) परिसर में घूमते नजर आए. इस घटना से स्पष्ट हो जाता है कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारी कितने लापरवाह हैं. अब सवाल यह उठ रहा है कि जब अस्पताल के हेल्थ मैनेजर ही ऐसा काम करेंगे तो अन्य लोगों को कैसे जागरूक किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें:सर्दी बुखार से युवक की मौत, मृतक के परिजनों की कोरोना टेस्ट कराने की मांग
सिविल सर्जन निर्मला कुमारी सदर अस्पताल परिसर स्थित ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण (Inspection Of Oxygen Plant In Nawada Sadar Hospital) करने पहुंची थीं. इस दौरान सिविल सर्जन के साथ कोरोना पॉजिटिव मैनेजर भी घूमते नजर आए. इस मामले को लेकर जब मैनेजर से बात करने की कोशिश की गयी तो वे दौड़कर कोरोना वार्ड में चले गए.