बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा: पुलिसकर्मियों तक पहुंचा कोरोना का संक्रमण, अब तक 5 जवान पॉजिटिव - थाने को किया गया सैनिटाइज

पहला केस जो सामने आया था, उसमें बताया गया था कि जवान छुट्टी के बाद घर खगड़िया से ड्यूटी पर लौटा था. उसके बाद उस जवान के संपर्क चेन से जुड़े जवानों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे. जिसमें ये 4 जवान पॉजिटिव पाए गए हैं.

थाना
थाना

By

Published : May 17, 2020, 3:38 PM IST

नवादा: जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन अलर्ट मोड में है. शनिवार को जिले में 9 और कोरोना पॉजिटिव मिले. इसमें महिला समेत 4 नवादा पुलिस के जवान भी शामिल हैं. जिसके बाद जिले के बुंदेलखंड थाने को सैनिटाइज किया जा रहा है.

9 संक्रमितों में 3 व्यक्ति सदर प्रखंड के मुफस्सिल थाना इलाके और 2 अकबरपुर प्रखंड के लोग हैं. जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसतरह नवादा में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 36 हो गई है.

अब तक 5 जवान कोरोना संक्रमित
जिले में अब पुलिस के जवान भी कोरोना के शिकार होने लगे हैं. जिले के 14 प्रखंडों में 7 प्रखंड यानी आधा जिला कोरोना की चपेट में आ गया है. नवादा पुलिस के 5 जवान अब तक कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. शनिवार को 4 जवानों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि के पहले 11 मई को एक जवान की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.

थाने को किया जा रहा सैनिटाइज

पहला केस जो सामने आया था उसमें बताया गया था कि जवान छुट्टी के बाद घर खगड़िया से ड्यूटी पर लौटा था. इसके बाद ही पुलिस लाइन में खलबली मच गई थी. उसके बाद उस जवान के संपर्क चेन से जुड़े जवानों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे. जिसमें ये 4 जवान पॉजिटिव पाए गए हैं.

थानाध्यक्ष सहित 9 पुलिसकर्मी क्वारंटीन
कोरोना का वायरस अब जवानों को भी संक्रमित करने लगा है. जिसे देखते हुए बुंदेलखंड थानाध्यक्ष सहित 9 जवानों को क्वारंटीन किया गया है. नवादा नगर के बुंदेलखंड सहायक थाना के थानाध्यक्ष शहरयार खां सहित वहां के 9 पुलिसकर्मियों को क्वारंटीन कर दिया गया है. भोजपुर जिला बल में कार्यरत एक महिला आरक्षी का संपर्क चेन बुंदेलखंड से जुड़ने के बाद इस थाने में कार्यरत सभी जवानों का सैंपल लिया गया है. थानाध्यक्ष सहित सभी जवानों को वहां से हटा दिया गया है. नरोत्तम कुमार को फिलहाल वहां का थानाध्यक्ष का प्रभार दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details