बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा: रजौली में 7 लोगों में कोरोना की पुष्टि, 2 की मौत - नवादा में कोरोना से दो की मौत

नवादा के रजौली प्रखंड में कोरोना से 2 लोगों की मौत हो गई. जबिक 7 लोगों में कोरोना की पुष्टि की गई. जबकि 90 लोगों को टीका लगाया गया.

कोरोना जांच
कोरोना जांच

By

Published : May 7, 2021, 4:57 AM IST

नवादा:रजौली प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार को 125 लोगों का कोरोना जांच करने के बाद 7 नए लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई हैं. जबकि दो लोगों की कोरोना से मौत हो गई है. कोरोना संक्रमित मरीजों को होम क्वारंटाइन किया गया है. जबकि, कुल 90 लोगों को टीका लगाया गया.

यह भी पढ़ें:नवादा: सदर प्रखंड के आपूर्ति पदाधिकारी की कोरोना से मौत, प्रशासनिक महकमे में शोक

लोग नहीं लगवा रहे वैक्सीन
पीएचसी मैनेजर ने कहा कि कोरोना वैक्सीन को लेकर लोगों में तरह-तरह के भ्रम फैलाया जा रहा हैं. स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा ग्रामीणों को वैक्सीन लेने के लिए लाख समझाने के बाद समझना नहीं चाहते हैं.

स्वास्थ्य कर्मी द्वारा ग्रामीणों को बताया जा रहा है कि वैक्सीन हमारी शारीरिक शक्ति को बढ़ाती है. कोरोना वायरस से लड़ने में मददगार साबित होती है. लोगों को आगे बढ़कर सुरक्षा के लिए वैक्सीनेशन करवानी चाहिए. इसके बावजूद ग्रामीण तैयार नहीं हुए. वहीं स्वास्थ्य कर्मियों को बैरंग वापस लौटना पड़ा.

कोरोना से दो की मौत
वहीं, बीडीओ ने बताया कि गुरुवार को कोरोना से संक्रमित दो लोगों की मौत हो गई है. हरदिया निवासी शिव शंकर सिंह एवं तारगिर निवासी संजय प्रसाद की मौत हो गई है. प्रशासन के देखरेख में मृतकों के अंतिम संस्कार किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details