नवादा: बिहार के नवादा (Nawada) में हिसुआ प्रखंड के डुमरी गांव में बन रहा आरसीसी पुल (RCC Bridge) निर्माण विवाद में दूसरे दिन भी गतिरोध जारी रहा. 350.06 लाख रुपये की लागत से बन रहे पुल को लेकर ग्रामीणों की कुछ अलग ही मांग है. डुमरी गांव के लोग स्कूल के समीप से ही पुल निर्माण कार्य के लिए अड़े रहे. गांव के सैकड़ों महिला-पुरुष मिलकर निर्माण स्थल पर पहुंच कार्य आरंभ करने के समर्थन में जुट गये.
यह भी पढ़ें- MP-MLA ने इस गांव की नहीं सुनी गुहार, श्रमदान और चंदा इकट्ठा कर ग्रामीणों ने बनाया पुल
डुमरी व आसपास के ग्रामीणों ने एक सुर में कहा कि जिस जगह के लिए स्वीकृति प्राप्त हुई है, पुल का निर्माण वहीं होना चाहिए. कहा कि 4-5 वर्ष पूर्व ही इस स्थल पर पुल निर्माण के लिए जमीन की पैमाईश हुई थी. यहां पर पुल निर्माण होने से डुमरी गांव सहित विवाद कर रहे अचलपुर, चकपर, तरौनी, मुर्गियाचकदोना डिहुरी सहित अन्य गांवों के लोगों को सहूलियत होगी.
लोगों ने कहा कि यदाकदा एन एच 82 के जाम रहने की स्थिति में राहगीर व पर्यटक भी आते रहते हैं. वैसी स्थिति में यह बाईपास का कार्य करता है. जबकि अचलपुर कहरिया के बीच संपर्क पथ भी नहीं हैं. उक्त पुल निर्माण को लेकर विवाद दोनों ओर देखा जा रहा है.