नवादा:बिहार राज्य स्वास्थ्य संविदा कर्मी संघ के बैनर तले संविदा पर बहाल स्वास्थ्य कर्मियों ने मंगलवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दिया है. इन लोगों ने 17 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू किया है. वहीं, बुधवार को पूरी तैयारी के साथ स्वास्थ्य कर्मियों ने जिला स्वास्थ्य समिति कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
नवादा: संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने 17 सूत्री मांगों को लेकर किया अनिश्चितकालीन हड़ताल - Bihar State Health Contractors Association
17 सूत्री मांगों को लेकर संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू किया है. वहीं, बुधवार को जिला स्वास्थ्य समिति कार्यालय के सामने सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. साथ ही उन लोगों ने मांगे पूरी नहीं होने पर आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी.
![नवादा: संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने 17 सूत्री मांगों को लेकर किया अनिश्चितकालीन हड़ताल Contract health workers start indefinite strike on 17-point demands in nawada](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-07:27:53:1595426273-bh-naw-01-contracthealthworkersstartedindefinitestrike-pkg-7204999-22072020173529-2207f-02272-691.jpg)
हड़ताल पर बैठे स्वास्थ्य कर्मियों ने विरोध जताते हुए कहा कि उन लोगों को राज्य से लेकर स्वास्थ्य केंद्र तक प्रबंधकीय और कैडर कर्मी का दर्जा दिया जाए. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संविदा पर कार्यरत सभी कर्मियों का पब्लिक हेल्थ मैनेजमेंट लागू कर समायोजन किया जाए और जिनका 2011 से अभी तक का मानदेय रुका हुआ है, उसे जल्द से जल्द भुगतान किया जाए. सभी स्वास्थ्य कर्मियों को ईपीएफ कबर्ड दिया जाए. साथ ही एनएचएम अंतर्गत नियुक्ति में कार्यरत कर्मियों को उनके आयु में 15 साल की छूट दी जाए.
मांगे पूरी होने तक आंदोलन जारी रखने की चेतावनी
इसके अलावा स्वास्थ्य कर्मियों ने मांग करते हुए कहा कि चयनमुक्त संविदा कर्मियों को बिना शर्त वापस लिया जाए. आउटसोर्सिंग को बंद किया जाए. आवेदन के आधार पर अन्य जिलों में हस्तांतरण किया जाए. वहीं, सेवाकाल के दौरान आकस्मिक मौत होने पर 25 लाख रुपये की क्षतिपूर्ति और परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाए. साथ ही स्वास्थ्य कर्मियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि मांगे पूरी नहीं होने तक आंदोलन जारी रहेगा.