बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा: पन्नों में सिमट कर रह गया है घेराबंदी का आदेश, 48 घंटे बाद भी नहीं हुई बैरिकेडिंग - घेराबन्दी का आदेश

डीएम ने सभी बीडीओ-सीओ को जिला भर में 61 कन्टेनमेंट जोन बनाकर घेराबंदी करने का आदेश दिया था. लेकिन दो दिन गुजर जाने के बाद भी सदर प्रखंड अंतर्गत चयनित मोहल्ले की घेराबंदी नहीं की जा सकी है.

nawada
nawada

By

Published : Jul 28, 2020, 8:41 PM IST

Updated : Jul 28, 2020, 11:26 PM IST

नवादा: जिले में फैल रहे कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए जिलाधिकारी के आदेश पर कई इलाकों को सील कर कंटेनमेंट जोन बनाने का निर्देश दिया गया है. डीएम ने सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी को जिला भर में 61 कन्टेनमेंट जोन बनाकर घेराबंदी करने का आदेश दिया था. लेकिन दो दिन गुजर जाने के बाद भी सदर प्रखंड अंतर्गत चयनित मोहल्ले की घेराबन्दी नहीं की जा सकी है.

सभी बीडीओ-सीओ को दिया गया आदेश
जिलाधिकारी ने सभी बीडीओ-सीओ और थानाध्यक्ष को आदेश दिया है कि वो अपने प्रखंडों में चयनित कन्टेनमेंट जोन की घेराबन्दी करें और वहां दंडाधिकारी प्रतिनियुक्ति कर पुलिस बल और चौकीदार को लगाएं. साथ ही इन क्षेत्रों में सेनेटाइजेशन का कार्य शीघ्र पूरा करने को कहा गया है. ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.

किसी भी चयनित मोहल्ले में नहीं हुई बेरिकेडिंग
बता दें कि जिले के शहरी इलाकों में कोरोना संक्रमितों की संख्या सबसे अधिक है. ऐसे में शहर के लोगों के लिए खतरा अधिक है. इसके बावजूद प्रशासन की ओर से आदेश जारी होने के दो दिन बाद भी मोहल्ले को सील नहीं किया गया है और न ही कोई दंडाधिकारी या पुलिस बल को तैनात किया गया है.

देखें रिपोर्ट

शहर के इन मोहल्ले में है संक्रमित, बनाए जाने हैं कन्टेनमेंट जोन
शहर के कई इलाकों में भारी संख्या में कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं. राजेन्द्र नगर में (34), नवीन नगर (18), पुलिस लाइन (42), न्यू एरिया(21), मिर्जापुर(18), पोस्टमार्टम रोड(8), पुरानी बाजार (15), स्टेशन रोड (9), एसपी कोठी(13), गोला रोड(17), मालगोदाम(9), हरिश्चंद्र स्टेडियम(4), मेन रोड (3), नवादा प्रखंड(37) कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं. जिसको देखते हुए डीएम ने इन इलाकों में कन्टेनमेंट जोन बनाने का आदेश दिया है.

जिले में अब तक 1,157 कोरोना पॉजिटिव मरीज
जिले में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इज़ाफ़ा हो रहा है. अब तक कुल 1,157 कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं. जिनमें से 976 स्वस्थ होकर अपने-अपने घर लौट चुके हैं. फिलहाल 179 केस एक्टिव हैं.

Last Updated : Jul 28, 2020, 11:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details