नवादा: बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं की सुविधाओं के लिए सुविधा एप की शुरुआत की है, जिसका असर अब जिले में भी दिखने लगा है. कई लोगों को इस एप के जरिए लाभ भी मिल चुका है. वहीं, कई लोग को अभी भी इसकी जानकारी नहीं है. इस एप की यह खासियत है कि उपभोक्ता को बिजली ऑफिस का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. उन्हें घर बैठे ही सभी तरह के बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन कर सकते है.
एसएमएस भेजकर दी जाएगी जानकारी
बात दें कि इस एप के जरिए बिजली विभाग की जानकारी लेने और नया कनेक्शन लेने सहित बिजली विभाग की अन्य सुविधाओं की जानकारी ली जा सकती है. इस एप से माध्यम से बिजली सुधार की भी शिकायत कर सकते हैं. साथ ही अगर कनेक्शन कन्फर्म होता है तो आपके मोबाइल पर एसएमएस भेजकर जानकारी दी जाएगी.
एप के बारे में जानकारी देते विभाग के अधिकारी बिजली ऑफिस के चक्कर से मिलेगा छुटकारा
इस एप में बिजली बिल भुगतान की भी सुविधा है. भुगतान विकल्प पर भुगतान लंबित बिजली बिल का ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं. वहीं, तय समय से पहले भुगतान करने पर 1% की छूट मिलेगी. इस संबध में कार्यपालक अभियंता का कहना है इससे बिजली उपभोक्ता को बहुत सारी सुविधाएं प्राप्त होगी. कार्यालय के चक्कर से लोगों को मुक्ति मिलेगी.
एप से कई सुविधाओं का उठा सकते है लाभ
प्रसाद बिगहा मुहल्ले के घनश्याम कुमार ने इस एप के जरिए अप्लाई कर सुधा सिन्हा के नाम से नए कनेक्शन लिए है. वो काफी खुश हैं. उनका कहना है इस एप के आ जाने से लोगों को अब बिजली के लिए ऑफिस का चक्कर नहीं लगाना पड़ रहा है. सहायक अभियंता अंबुज कुमार ने बताया कि नाम से ही पता चल जाता है कि ये सुविधा एप है, जो जनता की सुविधाओं के लिए बना है. इस एप के माध्यम से बिजली बिल का पेमेंट, न्यू सर्विस कनेक्शन, घर बैठे इंस्टॉलेशनम आदि सुविधाओं का लाभ उठा सकते है.