नवादा: सोमवार को समाहरणालय स्थित जिला उपभोक्ता संरक्षण फोरम के कार्यालय में विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस मनाया गया. जिसकी अध्यक्षता जिला उपभोक्ता फोरम की सदस्य डॉ पूनम शर्मा ने किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि उपभोक्ता अधिकार दिवस के अवसर पर हम सभी उपभोक्ताओं को जागरूककरने का काम कर रहे हैं.
उपभोक्ताओं को किया जागरूक
उन्होंने बताया जिले में नुक्कड़ सभा का आयोजन कर उपभोक्ताओं को जागरूक किया जा रहा है. हर साल 15 मार्च को विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस मनाया जाता है. इस दिन उपभोक्ताओं को उनके उपभोक्ता अधिकारों के प्रति जागरुक करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस मनाये जाने का उद्देश्य ग्राहकों को किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी से बचाना और उन्हें इसके प्रति जागरुक करना है.