बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कृषि कानूनों के विरोध में कांग्रेस का एक दिवसीय धरना - नवादा में कांग्रेस का एक दिवसीय धरना

कृषि कानूनों के विरोध में नावाद में कांग्रेस की ओर से एक दिवसीय धरना दिया गया. इस दौरान कांग्रेस विधायक ने कहा कि तीनों कृषि कानून जब तक वापस नहीं लिया जाएगा, तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा.

कांग्रेस पार्टी का धरना
कांग्रेस पार्टी का धरना

By

Published : Mar 25, 2021, 7:53 PM IST

नवादा: अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर किसानों की समस्या को लेकर जिला समाहरणालय के पास रैन बसेरा मेंएक दिवसीय धरना दिया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता सतीश कुमार उर्फ मंटू सिंह ने की. इस मौके पर पहुंची हिसुआ विधायक नीतू सिंह सभा में किसानों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की.

ये भी पढ़ें-सदन से सड़क तक सरकार को घेरने में जुटा विपक्ष, कृषि कानून के विरोध में कांग्रेस का राज्यव्यापी प्रदर्शन

'जरुरत पड़ने पर हम लोग इस आंदोलन को दिल्ली तक पहुंचाएंगे और किसानों के साथ कदम से कदम मिलाकर चलेंगे. यह कार्यक्रम 5 अप्रैल को प्रखंड कार्यालय पर भी किया जाएगा. तमाम प्रखंड अध्यक्ष अपने- अपने प्रखंड में इस कार्यक्रम को करेंगे.'- नीतू सिंह, विधायक कांग्रेस

यह भी पढ़ें: कल बिहार बंद, RJD के साथ महागठबंधन ने किया ऐलान

जारी रहेगा आंदोलन
कांग्रेस विधायक ने कहा कि तीनों कृषि कानून जब तक वापस नहीं लिया जाएगा तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि सरकार को जल्द से जल्द इसे वापस लेना होगा, नहीं तो उग्र आंदोलन किया जाएगा. इस कार्यक्रम में कांग्रेस के कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details