पटना: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश किया. उनके इस बजट में सरकार का जोर राजकोषीय घाटे को काबू में रखने के साथ ही आर्थिक वृद्धि और रोजगार सृजन को गति देने पर किया गया.
आम बजट पर कांग्रेस के विधायक शकील अहमद खां ने कहा कि बिहार के लिए बजट में कुछ भी नहीं है. बिहार को इस बार भी विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिला. बजट में सरकारी संपत्तियों को बेचने की बात कही गई है. जो सही नहीं है. बेरोजगारी दूर कैसे करेंगे इसका भी कोई जिक्र नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि देश सभी नवरत्न कंपनियों के हाथों की कठपुतली बनकर रह जाएगी. एक तरफ स्वदेशी की बात करते हैं दूसरी तरफ सभी सरकारी कंपनियों को बेचने की बात भी कर रहे हैं. ये चाहते हैं कि कुछ ही लोगों के हाथ में भारत रहे. जनता का भारत, जनता के लिए भारत ना रहे.
बजट की प्रमुख बातें: